बहरोड़. कस्बे के बाढडी मोहल्ले में शनिवार सुबह झगड़े में बीच बचाव कराने गए पुलिसकर्मी पर दो आरोपियों ने फायर कर दिया और सरिए से हमला कर पुलिसकर्मी को घायल कर दिया। पुलिसकर्मी पर हुए हमले से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल ले जाया गया। हमलावर मौके से फरार हो गए। इनकी पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार मुंडावर के गांव मैनपुरबास हाल निवासी बाढडी मोहल्ला निवासी हैडकांस्टेबल अशोक कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कोटपूतली- बहरोड़ जिले के पुलिस विभाग में मोटर ट्रांसपोर्ट अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। वह शनिवार को बहरोड़ थाने पर सरकारी वाहनों की जांच करने के लिए आ रहा था। जहां पर बाढडी मोहल्ले में आरोपी मनोज गुर्जर व रोहन गुर्जर वाहन की साइड विवाद में महेश से झगड़ा कर रहे थे।
इस पर हैडकांस्टेबल ने अपना परिचय देकर महेश को बचाने लगा। इस पर आरोपी मनोज गुर्जर ने उस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन वह खंभे से टकरा गई और खंभा टूट गया। हैडकांस्टेबल ने आरोपी मनोज को पकड़ा, तो आरोपी रोहन गुर्जर ने उस पर फायर कर दिया। जान बचाने के लिए मनोज गुर्जर को छोड़ दिया।
सभी मनोज ने उस पर सरिए से हमला कर दिया। इससे उसके हाथ व पैरों में गंभीर चोटें आई। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिसकर्मी पर हमले की सूचना से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही थानाधिकारी अजीत बड़सरा मय जाब्ते के मौके पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
घायल हैडकांस्टेबल को अस्पताल ले जाया गया। थानाधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन दोनों आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गए। आरोपियों की जानकारी जुटाने के लिए परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
पूर्व में जा चुका है जेल
पुलिस के अनुसार आरोपी मनोज गुर्जर पूर्व में भी हरियाणा में डबल मर्डर मामले में जेल काट चुका है। इसके साथ ही अन्य मामलों में भी यहां पर जेल जा चुका है। शनिवार को हुई घटना से कस्बे में दहशत का माहौल बन गया।
फोटो:-चिकित्सक के पास मेडिकल करवाते हेड कांस्टेबल अशोक कुमार।
फोटो:-घटना स्थल टूटा खंबा और मौजूद पुलिस कर्मी।