14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अलवर

पुलिस अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करे, लगातार हो गिरफ्तारियां

रेंज आईजी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक

Google source verification

बहरोड़. जयपुर रेंज आईजी उमेश चन्द्र दत्ता ने गुरुवार शाम को बहरोड़ डीएसपी कार्यालय में रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में आईजी ने रेंज में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के तहत कार्रवाई की समीक्षा की। इसके साथ ही पुलिस जिलों में एरिया डॉमिनेशन के तहत बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि रेंज के जिलों में पुलिस बेहतर ढंग से कार्य कर रही है। लगातार पुलिस बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर सलाखों के पीछे भेजने का कार्य कर रही है। आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। आज का युवा बदमाशों को रोल मॉडल बना रहा है, लेकिन यह कुछ समय बाद गलत दिशा में जाने को विवश कर रहे है।

इस दौरान कोटपूतली बहरोड़ एसपी वन्दिता राणा, अलवर एसपी आनंद शर्मा, भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रियी, जयपुर ग्रामीण एसपी शांतनु कुमार, दौसा एसपी रंजीता शर्मा, कोटपूतली एएसपी नेमसिंह, नीमराणा एएसपी शालिनी, भिवाड़ी एएसपी अतुल शाहू, नीमराणा डीएसपी अमीर हसन, विराटनगर डीएसपी रोहित सांखला, बहरोड़ डीएसपी तेज पाठक सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।