13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अलवर

कार व घर से 1.85 लाख जब्त, चिकित्साधिकारी गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाईमुंडावर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए ततारपुर सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. चमन प्रकाश की कार व अलवर स्थित घर से 1.85 लाख रुपए की नकदी जब्त कर गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिली थी कि एक मेडिकल रिपोर्ट में किसी एक पक्ष को लाभ पहुंचाने के लिए चिकित्सा अधिकारी ने यह रिश्वत ली। ब्यूरो की टीम चिकित्सा अधिकारी से पूछताछ कर रही है।

Google source verification

ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की अलवर द्वितीय इकाई को एक वीडियो मिला। इसमें आरोपी चिकित्सा अधिकारी एवं उसके साथ खड़ा हुआ एक स्वास्थ्यकर्मी एक व्यक्ति से रिश्वत की राशि ले रहा है। सूचना के अनुसार ततारपुर थाने में दर्ज प्रकरण में मेडिकल रिपोर्ट में किसी एक पक्ष को लाभ पहुंचाने की एवज में आरोपी डॉ. चमन प्रकाश की ओर से रिश्वत ली गई है।


जो कार से राशि लेकर ततारपुर से अलवर जा रहा है। इस सूचना पर एसीबी डीआईजी कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी अलवर द्वितीय इकाई के डीएसपी रामेश्वरलाल के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद आकस्मिक चैङ्क्षकग व ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी चिकित्सा अधिकारी को 85 हजार रुपए की संदिग्ध रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है।

गोपनीय सूचना के अनुसार आरोपी चिकित्सा अधिकारी ने एक दिन पहले भी उसी व्यक्ति से एक लाख रुपए की रिश्वत राशि ली थी। जिसको ब्यूरो की टीम ने घर की तलाशी के दौरान बरामद कर लिया। एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।