राशिफल – मंगलवार, 23 दिसम्बर 2025, सिंह – टकराव के बजाय सामूहिक निर्णयों पर भरोसा करना बेहतर रहेगा। पुराने मित्रों से मुलाकात सुखद रहेगी। कन्या – शिक्षार्थियों को आर्थिक सुविधा सहज रूप से उपलब्ध होगी। अपनी दक्षता सिद्ध करने के मौके मिलेंगे। इसके साथ ही जानिए आज की बाकी सभी 12 राशियों का भविष्य। आज का दिन किस राशि के लिए शुभ रहने वाला है और किस राशि के लिए रहेगा अशुभ। आइए, जानते हैं ज्योतिष पं. चंदन श्यामनारायण व्यास जी से, पंचांगकर्ता, उज्जैन।