Patrika Logo
Switch to English
होम

होम

वीडियो

वीडियो

प्लस

प्लस

ई-पेपर

ई-पेपर

प्रोफाइल

प्रोफाइल

दौसा

जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने की अफसरों की खिंचाई, नहीं चलेगा फर्जीवाड़ा

दौसा. जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर जिले में चल रही पेयजल योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों की जमकर खिंचाई की। मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन में अब फर्जीवाड़ा नहीं चलेगा। सभी जिलों की बैठक लेने के बाद मौके पर जाकर निरीक्षण […]

दौसा. जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर जिले में चल रही पेयजल योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों की जमकर खिंचाई की। मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन में अब फर्जीवाड़ा नहीं चलेगा। सभी जिलों की बैठक लेने के बाद मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा, लापरवाही मिली तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। प्रोजेक्ट में कहीं पानी नहीं जा रहा तो कहीं लाइनें बाहर पड़ी है। लापरवाही करने वाले ठेकेदारों पर अधिकारी कार्रवाई नहीं करते हैं। 100 करोड़ का काम करने की जिसकी क्षमता नहीं है, उसे 500 करोड़ का काम दे दिया जाता है। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जिसकी लापरवाही हो, उस पर कार्रवाई करो। बचाने के लिए किसी नेता की सिफारिश नहीं मानी जाएगी। मंत्री ने कहा कि नए जेईएन-एईएन को डर नहीं है, मनमर्जी से काम करते हैं। अब ईमानदारी से काम करना होगा। जनप्रतिनिधियों की शिकायत सुन मंत्री ने अधिकारियों से यहां तक कहा दिया कि सभी ये विचार करें कि हमने समाज को क्या दिया, थोड़ी इंसानियत तो रखो।

सूखे ट्यूबवैल पर नाराजगी, मांगी रिपोर्ट

जलदाय मंत्री ने ट्यूबवैल्स के ड्राई (सूखे) निकलने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जनता के पैसे बर्बाद करने के दोषी कौन हैं? ऐसी जगह खोदा ही क्यों जाता है, जहां ड्राई निकलने की संभावना है। उन्होंने उच्च अधिकारियों को जांच कर इसी माह रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।