13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कोलकाता

विचार मंच ने विभूतियों को किया सम्मानित

कोलकाता महानगर की सांस्कृतिक संस्था विचार मंच की ओर से मां करणी ऑडिटोरियम में 37वां सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

Google source verification

कोलकाता महानगर की सांस्कृतिक संस्था विचार मंच की ओर से मां करणी ऑडिटोरियम में 37वां सम्मान समारोह आयोजित किया गया। हेमचंद्र आचार्य साहित्य सम्मान डॉ. कुमारपाल देसाई, प्रोफेसर कल्याणमल लोढ़ा सारस्वत साधना सम्मान बीकानेर निवासी मालचंद तिवाड़ी, आचार्य विष्णुकांत शास्त्री स्मृति प्रतिभा सम्मान डॉ. राहुल अवस्थी, गणेश ललवानी सम्मान डॉ. प्रियदर्शना जैन और फूलकंवर कांकरिया शिक्षा साधना सम्मान सुशीला बोहरा को दिया गया। कोलकाता के सुप्रसिद्ध समाजसेवी और उद्योगपति सरदरमल कांकरिया को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रणजीत सिंह कोठारी, चंचलमल बछावत, प्रेमशंकर त्रिपाठी, सुरेंद्र बांठिया, अशोक मिन्नी, डॉ. गुमान सिंह पीपाड़ा, डॉ. निर्मला पीपाड़ा सहित कोलकाता महानगर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।