जवाहरनगर थाना क्षेत्र स्थित राजीव गांधी नगर में मंगलवार देर रात बदमाशों ने चाय के दो रेस्टोरेंटों (कैफे) में लाठियों से जमकर तोडफ़ोड़ की और फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। कैफे मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
दो चाय के कैफे में तोड़ फोड़
पीडि़त इंदौर हॉल ट्रांसपोर्ट नगर कोटा निवासी मिलिंद प्रसाद (27) ने बताया कि उसका राजीव गांधीनगर में चाय का कैफे है। मंगलवार रात दस बजे करीब कैफे में लोग बैठकर चाय पी रहे थे। इसी दौरान 6-7 युवक कैफे में दौड़ते हुए आए जिनके हाथों में लकड़ी के डंडे थे। उन्होंने आते ही कैफे में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। कर्मचारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई। मारपीट में एक कर्मचारी के हाथ में गम्भीर चौट आई है। उन्होंने बताया कि इन्हीं बदमाशों ने एक साल पहले कैफे में सिगरेट पीने से मना करने पर झगड़ा किया था और जान ले मारने की धमकी भी दी थी। उस समय भी हमने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आज फिर उन्हीं बदमाशों ने कैफे में तोडफ़ोड़ कर दी जिसमें काउंटर, कुर्सियां व कूलर सहित जो सामने दिखा उन्हें डंडों तोड़ दिया।
बदमाशों की पहचान कर ली गई
पुलिस उपाधीक्षक राजेश टेलर ने बताया कि 5-7 बदमाशों ने दो चाय के कैफे में तोड़ फोड़ की है। घटना स्थल का निरीक्षण व पूछताछ में सामने आया कि एक कैफे संचालक से तो इन बदमाशों की पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है वहीं दूसरे कैफे में चाय के पैसे नहीं देने पर हुए विवाद के बाद तोडफ़ोड़ की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर ली गई है। पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।