मेड़ता सिटी. नागौर जिले के मेड़ता सिटी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर शुभदण्ड गांव के पास गुुरुवार सुबह सड़क हादसा हो गया। हादसा एक निजी बस चालक की लापरवाही से हुआ, जिसने पहले तो तेज गति से 4 वाहनों को ओवरटेक किया और फिर अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे चल रहे वाहन एक-एक कर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चारों वाहन एक-एक कर पीछे से आपस में टकराई। हालांकि हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, कुछ घायल हुए लोगों को मेड़ता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद मदद के लिए ग्रामीण पहुंच गए। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गौरतलब है कि एक दिन 24 अप्रेल को हरसोर के पास बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें पांच जनों की मौत हो गई।