बिहार में हिजाब विवाद का देशभर में विरोध हो रहा(Hijab Controversy Bihar) है। इसी बीच हिजाब विवाद को लेकर चर्चा में आई डॉ. नुसरत परवीन(Dr Nusrat Parveen) ने अपनी ज्वाइनिंग की आखिरी दिन भी नौकरी को ज्वाइन नहीं किया है।वहीं नीतीश सरकार(Nitish Kumar) ने बड़ा फैसला लिया है।