Patrika Logo
Switch to English
होम

होम

वीडियो

वीडियो

प्लस

प्लस

ई-पेपर

ई-पेपर

प्रोफाइल

प्रोफाइल

समाचार

महानरेगा में भुगतान की मांग, कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

आंदोलन की दी चेतावनी डूंगरपुर. सरंपच संघ पंचायत समिति दोवड़ा के बैनर तले मंगलवार को महानरेगा में भुगतान कराने की मांग को लेकर मजदूरों, मेट व कारीगरों ने जिला कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम पर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि महात्मा गांधी महानरेगा योजना के तहत सरकार […]

आंदोलन की दी चेतावनी

डूंगरपुर. सरंपच संघ पंचायत समिति दोवड़ा के बैनर तले मंगलवार को महानरेगा में भुगतान कराने की मांग को लेकर मजदूरों, मेट व कारीगरों ने जिला कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम पर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि महात्मा गांधी महानरेगा योजना के तहत सरकार की ओर से 100 दिन रोजगार उपलब्ध करवाने व 15 दिन में भुगतान करवाने का प्रावधान है। लेकिन दिसंबर 2024 से मार्च 2025 तक विगत पांच से छह पखवाड़े का भुगतान नहीं हुआ है । मेट व कारीगरों के साथ ही सामग्री का भुगतान एक माह से नहीं हुआ है। इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गावों में वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन भी तीन माह से नहीं मिली है। इस दौरान प्रशासन को दिए ज्ञापन में समस्या का समाधान जल्द नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस अवसर पर सरपंच संघ दोवड़ा अध्यक्ष राकेश रोत, पूर्व जिला प्रमुख प्रेम कुमार पाटीदार, कन्हैयालाल पटेल, प्रवीण गमेती, देवीलाल अहारी, दिनेश रोत, कांतिलाल वलोता, मुकेश नरणीया, मुकेश सवगढ़, वीरेंद्र भोजता, ज्ञानेश्वर ओढवाड़िया, राजेश पातली, महेंद्र फलोज, भाविक ननोमा, मणिलाल, लक्ष्मण रोत, प्रवीण बरगोट आदि मौजूद थे।