Patrika Logo
Switch to English
होम

होम

वीडियो

वीडियो

प्लस

प्लस

ई-पेपर

ई-पेपर

प्रोफाइल

प्रोफाइल

अमेरिका से टैरिफ तनातनी के बीच भारत को बड़ी राहत, न्यूजीलैंड से मुक्त व्यापार समझौता

अमेरिका के साथ टैरिफ तनाव के बीच भारत ने वैश्विक व्यापार में बड़ी बढ़त हासिल करते हुए न्यूजीलैंड के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर सहमति जताई है।

🌟 AI से सारांश

AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

🌟 AI से सारांश

AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

पूरी खबर सुनें
  • 170 से अधिक देशों पर नई टैरिफ दरें लागू
  • चीन पर सर्वाधिक 34% टैरिफ
  • भारत पर 27% पार्सलट्रिक टैरिफ
पूरी खबर सुनें
Union Minister Piyush Goyal
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सोमवार को नई दिल्ली स्थित वाणिज्य भवन में भारत–न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए। (Photo- IANS)

India–New Zealand Seal Free Trade Agreement: अमेरिका से टैरिफ तनातनी के बीच भारत के लिए अन्य देशों में टैक्स-फ्री व्यापार के रास्ते खुल रहे हैं। ब्रिटेन और ओमान के बाद सोमवार को भारत और न्यूजीलैंड ने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर मुहर लगा दी। इससे 15 साल के लिए भारतीय किसानों, व्यापारियों व पेशेवरों के लिए न्यूजीलैंड का बाजार खुल गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के बीच फोन पर बातचीत हुई। इसके बाद दोनों देशों ने एफटीए की घोषणा की जिस पर औपचारिक हस्ताक्षर किए जाएंगे। दोनों नेताओं ने कहा कि इस समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और इनोवेशन के अवसर बढ़ेंगे।

अगले 15 वर्षों में न्यूजीलैंड भारत में 20 बिलियन डॉलर का निवेश भी करेगा। समझौते के अनुसार न्यूजीलैंड भारतीय उत्पादों पर 100 प्रतिशत शुल्क खत्म करेगा। जबकि भारत में न्यूजीलैंड के 95 प्रतिशत उत्पादों पर टैरिफ में छूट मिलेगी। भारतीय पेशेवरों के लिए न्यूजीलैंड जाना भी आसान होगा। न्यूजीलैंड 118 सर्विस सेक्टर में भारत को पहुंच देगा। जबकि भारत 106 सर्विस सेक्टर में न्यूजीलैंड को पहुंच देगा।

अभी तक भारत न्यूजीलैंड को दवा और फार्मूले, पेट्रोलियम उत्पाद, वाहन, रेडीमेड गारमेंट्स, कपास के अन्य उत्पाद बेचता है। उधर, न्यूजीलैंड की गठबंधन सरकार में सहयोगी न्यूजीलैंड फर्स्ट पार्टी कोटे से शामिल विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स ने भारत से एफटीए का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि इसमें न्यूजीलैंड के लिए बहुत कम फायदे के बदले बहुत कुछ दे दिया गया है।

भारत को यह लाभ

  • भारतीय किसानों को न्यूजीलैंड में फल, सब्जियां, कॉफी, मसाले, अनाज और प्रोसेस्ड फूड बेचने का अवसर
  • निर्यातकों को टैरिफ मुक्त व नियमों से राहत के साथ व्यापार की सुविधा
  • डॉक्टर-इंजीनियर-शिक्षक-नर्स को अवसर: हर साल 1667 भारतीय पेशेवरों को तीन साल का वर्क परमिट
  • वर्किंग हॉलिडे स्कीम: भारतीय पर्यटकों को सुविधा, हर साल 1000 स्थानों की पेशकश

क्या होता है एफटीए, कितने समझौते

एफटीए दो अधिक देशों के बीच एक ऐसा समझौता है जिसमें देश वस्तुओं और सेवाओं के व्यापार को सुगम बनाने के लिए आयात शुल्क मुक्त या छूट के साथ निवेशकों के संरक्षण,बौद्धिक संपदा और अन्य नियामकीय छूट देता है।

इस साल तीसरा एफटीए

अब तक कई देशों से भारत ने इसी साल ब्रिटेन व ओमान के बाद न्यूजीलैंड से एफटीए समझौते पर मुहर लगाई है। इससे पहले कुछ वर्षों में भारत ने श्रीलंका, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान, मॉरीशस, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात, ईएफटीए देश (स्विट्जरलैंड,नार्वे,आइसलैंड, लिंचेस्टीन) से व्यापार समझौते किए हैं। इसके अलावा 10 आसियान देशों से भी समझौते हैं।

बीते तीन वर्षों में भारत न्यूजीलैंड के बीच कुल व्यापार हुआ

2024- 2.07 बिलियन डॉलर
2023- 1.75 बिलियन डॉलर
2022- 1.50 बिलियन डॉलर

वाणिज्य मंत्री, पीयूष गोयल ने कहा, 'न्यूजीलैंड से एफटीए व्यापार को बढ़ावा देने के साथ हमारे किसानों, उद्यमियों, छात्रों, महिलाओं और नवप्रवर्तकों के लिए नए अवसर खोलेगा। हम सभी सेक्टरों की सुरक्षा के लिए बहुत संवेदनशील रहे हैं, डेयरी व कृषि उत्पादों में किसी भी तरह की पहुंच के लिए भारतीय बाजार नहीं खोला गया है।

राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

अभी चर्चा में
(35 कमेंट्स)

अभी चर्चा में (35 कमेंट्स)

User Avatar

आपकी राय

आपकी राय

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?


ट्रेंडिंग वीडियो

टिप्पणियाँ (43)

राहुल शर्मा
राहुल शर्माjust now

यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।

राहुल शर्मा
राहुल शर्माjust now

हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है

सोनिया वर्मा
सोनिया वर्माjust now

दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।

User Avatar