Patrika Logo
Switch to English
होम

होम

वीडियो

वीडियो

प्लस

प्लस

ई-पेपर

ई-पेपर

प्रोफाइल

प्रोफाइल

हांगकांग में खौफनाक हादसा! एमिरेट्स कार्गो जेट रनवे से फिसल कर समंदर में डूबा,उड़ानें ठप!

Hong Kong Cargo Plane Crash: हांगकांग हवाई अड्डे पर दुबई से आया एमिरेट्स कार्गो प्लेन रनवे से फिसल कर समुद्र में गिर गया, दो ग्राउंड स्टाफ की मौत हो गई।

🌟 AI से सारांश

AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

🌟 AI से सारांश

AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

पूरी खबर सुनें
  • 170 से अधिक देशों पर नई टैरिफ दरें लागू
  • चीन पर सर्वाधिक 34% टैरिफ
  • भारत पर 27% पार्सलट्रिक टैरिफ
पूरी खबर सुनें
भारत

Oct 20, 2025

Hong Kong Cargo Plane Crash
हांगकांग एयरपोर्ट पर एमिरेट्स कार्गो जेट समंदर में डूब गया। (फोटो: ANI)

Hong Kong Cargo Plane Crash: यह खौफनाक मंजर था। सुबह के अंधेरे में एक विशाल कार्गो विमान रनवे पर उतरता है, लेकिन अचानक फिसल जाता है। यही हुआ हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर (Hong Kong Cargo Plane Crash)। दुबई से उड़ान भर कर आया एमिरेट्स का EK9788 फ्लाइट, जो एक लीज्ड बोइंग 747-400 था, रनवे से बाहर निकल गया (Emirates EK9788 Accident)। यह विमान तुर्की की ACT एयरलाइंस से लिया गया था और उसी ने उड़ाया भी। यह हादसा स्थानीय समय के अनुसार सुबह करीब 3:50 बजे हुआ, जब विमान एक गश्ती वाहन से टकराया और आंशिक रूप से समुद्र में धंस गया। हांगकांग फ्री प्रेस के मुताबिक,(Runway Excursion Hong Kong) वाहन पर सवार दो कर्मचारियों की जान चली गई – एक कर्मचारी की मौके पर, दूसरे कर्मचारी की अस्पताल में मौत हो गई। ये दुनिया के सबसे व्यस्त कार्गो एयरपोर्ट पर बड़ा झटका है।

एमिरेट्स का बयान और क्रू की हिफाजत

एमिरेट्स ने सोमवार को साफ किया कि यह उनका अपना विमान नहीं था, बल्कि लीज पर लिया गया कार्गो जेट था। बयान में कहा, "EK9788 20 अक्टूबर 2025 को हांगकांग लैंडिंग के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया। ये बोइंग 747-400 (रजिस्ट्रेशन TC-ACF) था, जो खाली था – कोई माल नहीं लादा गया था।" कंपनी ने बताया कि चारों क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं और उन्हें मेडिकल चेकअप दिया जा रहा है। एमिरेट्स ने मरने वालों के परिवारों को श्रद्धांजलि दी, कहा – "हम उनके दुख में शरीक हैं।" साथ ही, जांच में फुल कोऑपरेशन का वादा किया। ACT एयरलाइंस भी दूसरे स्टेकहोल्डर्स के साथ मिल कर सब साफ करेगी। यह बयान हादसे की गंभीरता कम करने की कोशिश लगता है।

हवाई अड्डे पर हाहाकार

हादसे ने हांगकांग एयरपोर्ट को हिला कर रख दिया। नॉर्थ रनवे तुरंत बंद हो गया, जो अभी भी जांच के लिए लॉक है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की वेबसाइट पर चेक किया गया तो सोमवार को कम से कम 11 कार्गो फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं। कुछ फ्लाइट्स को साउथ रनवे पर डायवर्ट करना पड़ा। लोकल मीडिया ने बताया कि मौसम ठीक था, लेकिन रनवे पर फिसलन की वजह से ब्रेक लग न सके। विमान दो टुकड़ों में बंट गया, आधा समुद्र में तैरता हुआ नजर आया। फायर ब्रिगेड 2 मिनट में पहुंची, क्रू ने खुद दरवाजा तोड़ कर बाहर निकाल लिया। स्टीवन यिउ, एयरपोर्ट के ऑपरेशंस हैड ने कहा, "मौसम उड़ान के लायक था, लेकिन जांच पूरी होने तक रनवे बंद रहेगा।"

जांच का फोकस और सुरक्षा चिंताएं

अब सवाल यह है कि आखिर क्यों विमान फिसला ? हांगकांग सिविल एविएशन डिपार्टमेंट ने जांच शुरू कर दी है। बोइंग 747 जैसे हेवी कार्गो जेट्स के लिए रनवे लंबा (3800 मीटर) है, लेकिन गीले हालात में रुकना मुश्किल हो जाता है। दुबई के अल मकतूम एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला यह विमान रेगुलर रूट पर था। एमिरेट्स ने कन्फर्म किया कि कोई कार्गो नहीं था, सिर्फ क्रू। मरने वाले कर्मचारियों में एक के पास 7 साल और दूसरे के पास 12 साल का अनुभव था। यह हादसा एविएशन सेफ्टी पर सवाल खड़े कर रहा है।

दुनिया पर असर और आगे की राह

यह क्रैश ग्लोबल कार्गो ट्रैफिक को प्रभावित कर सकता है। हांगकांग दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो हब है, यहां देरी से बिजनेस को नुकसान हुआ है। साउथ और सेंट्रल रनवे नॉर्मल चल रहे हैं, लेकिन रिकवरी में वक्त लगेगा। एमिरेट्स जैसी बड़ी एयरलाइंस को अब सतर्क रहना होगा।

राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

अभी चर्चा में
(35 कमेंट्स)

अभी चर्चा में (35 कमेंट्स)

User Avatar

आपकी राय

आपकी राय

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?


ट्रेंडिंग वीडियो

टिप्पणियाँ (43)

राहुल शर्मा
राहुल शर्माjust now

यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।

राहुल शर्मा
राहुल शर्माjust now

हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है

सोनिया वर्मा
सोनिया वर्माjust now

दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।

User Avatar