17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Lok Sabha Elections 2024: भारत के लोकसभा चुनाव के रंग में रंगा अमरीका, ‘अबकी बार 400 पार’ के लिए सुंदरकांड का पाठ  

Lok Sabha Elections 2024: अमरीका के प्रतिष्ठित सुंदरकांड परिवार ने भारत के लोकसभा चुनाव में सत्तारुढ़ बीजेपी के लिए अबकी बार 400 पार के लिए सुंदरकांड 108 बार का आयोजन किया है। इसमें वर्चुअल तरीके से लगातार 108 घंटे तक सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। इसके लिए 108 स्वयंसेवी भी तैयार हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Sunderkand's recitation for India's Lok Sabha elections 2024 in America

Sunderkand's recitation for India's Lok Sabha elections 2024 in America

भारत के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) का रंग अमरीका पर भी पूरी तरह चढ़ चुका है। यहां पर चुनाव का सीधा असर देखा जा रहा है। दरअसल अमेरिका के शिकागो (USA) में एक प्रमुख संगठन ‘सुंदरकांड परिवार’ ने ‘अबकी बार 400 पार के लिए सुंदरकांड पाठ (Sunderkand) 108 बार’ की शुरुआत की है और इसी के साथ एक यात्रा शुरू की है। इस पहल का उद्देश्य हिंदू महाकाव्य रामायण के अहम अध्याय सुंदरकांड का 108 बार पाठ करना है।

'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना साकार करना है'

इस कार्यक्रम को लेकर ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (OFBJP) के अध्यक्ष डॉ. अदापा प्रसाद ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बीजेपी के विदेश मामलों के विभाग ने न्य़ूज एजेंसी ANI को बताया कि "राम राज्य" के आदर्शों पर आधारित समाज को बढ़ावा देने के महत्व के बारे में बताया। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के कार्यों के बारे में बताया।

वर्चुअल तरीके से होगा सुंदरकांड का पाठ

वहीं सुंदरकांड परिवार के प्रमुख संजय शर्मा ने बताया कि ये सुंदरकांड पाठ वर्चुअल तरीके से लगातार 108 घंटों तक चलेगा, जिससे दुनिया भर के प्रतिभागियों को एक-एक घंटे सुंदरकांड का पाठ करके योगदान देने का मौका मिलेगा। इस आयोजन के लिए सुंदरकांड पाठ में भाग लेने के लिए 108 स्वयंसेवकों भी एकजुट हुए हैं। आयोजकों का कहना है कि वो पार्टी के "अबकी बार 400 पार" के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए भरकस कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- एलन मस्क और अमरीका तक का समर्थन, फिर भी UNSC में अब तक भारत को क्यों नहीं मिली स्थाई सीट?