AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

Citizenship in 1 Crore: आज के दौर में ग्लोबल मोबिलिटी और सिक्योर फ्यूचर की तलाश में कई भारतीय दूसरी नागरिकता की ओर रुख कर रहे हैं। आपको बता दें कि कई देश सिटिजनशिप बाय इन्वेस्टमेंट (CBI) प्रोग्राम के तहत कम निवेश पर नागरिकता दे रहे हैं। इनमें से कई विकल्प 1 करोड़ रुपये से काफी कम में उपलब्ध हैं। ये प्रोग्राम तेज़, कानूनी और बिना रहने की अनिवार्यता के हैं यानी मतलब आपको वहां शिफ्ट होने की जरूरत नहीं।
डोमिनिका
न्यूनतम निवेश: करीब 80-85 लाख रुपये (डोनेशन ऑप्शन)।
फायदे: 140+ देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल, तेज़ प्रोसेसिंग (3-6 महीने), कोई रेजिडेंसी जरूरत नहीं। कैरेबियन की खूबसूरत आइलैंड पर टैक्स बेनिफिट्स भी।
एंटीगुआ और बारबुडा
न्यूनतम निवेश: करीब 76-85 लाख रुपये।
फायदे: 150+ देशों में वीजा-फ्री एक्सेस (यूके, यूरोप शामिल), फैमिली के लिए अच्छा ऑप्शन और सिर्फ 5 दिन की विजिट जरूरी (5 साल में)।
ग्रेनाडा
न्यूनतम निवेश: करीब 95 लाख से 1 करोड़ रुपये।
फायदे: यूएस E-2 वीजा का एक्सेस (अमेरिका में बिजनेस और रहने का मौका), 145+ देशों में वीजा-फ्री। फैमिली इनक्लूजन आसान।
सेंट लूसिया
न्यूनतम निवेश: करीब 76-90 लाख रुपये।
फायदे: खूबसूरत कैरेबियन लोकेशन, कोई ग्लोबल टैक्स नहीं, 140+ देशों में ट्रैवल फ्रीडम। प्रोसेसिंग 4-5 महीने।
वानुअतु
न्यूनतम निवेश: करीब 1 करोड़ रुपये के आसपास।
फायदे: दुनिया का सबसे तेज़ CBI प्रोग्राम (60 दिन में नागरिकता), एशिया-पैसिफिक में अच्छा एक्सेस, टैक्स हेवन।
भारत ड्यूल सिटिजनशिप की अनुमति नहीं देता, इसलिए भारतीय पासपोर्ट छोड़ना पड़ सकता है। निवेश राशि फीस और करेंसी रेट पर निर्भर करती है। तुर्की जैसे देश करीब 1 करोड़ में रियल एस्टेट ऑप्शन देते हैं, लेकिन ऊपर वाले सबसे सस्ते हैं। ये वैलिड हैं और ग्लोबल मोबिलिटी, टैक्स प्लानिंग और फैमिली सिक्योरिटी के लिए पॉपुलर हो रहे हैं।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Published on:
19 Dec 2025 03:36 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।