18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Ajmer Crime: तांत्रिक क्रियाओं का विरोध करने पर शराबी पिता का तांडव, पुत्र-पुत्री और पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा

Attack for opposing tantric Rituals: अजमेर। जिले के नसीराबाद में परिवार के मुखिया के अंधविश्वास और कथित तांत्रिक क्रियाओं का विरोध करना परिवार को भारी पड़ गया। शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने तांत्रिक गतिविधियों पर सवाल उठाने से नाराज होकर अपने पुत्र, पुत्री और पत्नी पर कुल्हाड़ी, लकड़ी व नकही से जानलेवा हमला कर दिया।

2 min read
Google source verification
जानलेवा हमले में घायल परिजन, पत्रिका फोटो

जानलेवा हमले में घायल परिजन, पत्रिका फोटो

Attack for opposing tantric Rituals: अजमेर। जिले के नसीराबाद में परिवार के मुखिया के अंधविश्वास और कथित तांत्रिक क्रियाओं का विरोध करना परिवार को भारी पड़ गया। थाना नसीराबाद सदर क्षेत्र में शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने तांत्रिक गतिविधियों पर सवाल उठाने से नाराज होकर अपने भाई व भतीजे के साथ मिलकर पुत्र, पुत्री और पत्नी पर कुल्हाड़ी, लकड़ी व नकही से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में उसकी पत्नी सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुत्री के साथ अभद्रता

सरदारपुरा निवासी मनोज कुमार रेगर ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 16 जनवरी की रात करीब 10.30 बजे उसकी बहन पिता नरसिंह को खाना खाने को बुलाने घर के पीछे बनी झोंपड़ी में गई थी। वहां नरसिंह अपने भाई ओमप्रकाश और भतीजे कमल के साथ शराब पार्टी कर रहा था। इसी दौरान पिता ने पुत्री के साथ अभद्रता और गाली गलौच की।

कुल्हाड़ी-नकही से जानलेवा हमला

लीला के शोर मचाने पर उसका पति कालूराम मौके पर पहुंचा तो नरसिंह ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बचाव करने आए कालूराम पर कमल ने पीछे से नकही से सिर पर वार किया जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद बीच-बचाव के लिए पहुंचे मनोज और उसकी मां अनोपी देवी पर कमल ने सिर और पैर पर लकड़ी से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं। ओमप्रकाश ने मनोज को पकड़कर नरसिंह से पिटवाया, जिससे मनोज के सिर में गंभीर चोट आई।

तंत्र विद्या के नाम पर लेते पैसे

पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी लंबे समय से तांत्रिक विद्या के नाम पर लोगों से पैसे लेता था और अंधविश्वास का विरोध करने पर परिवार को धमकाता था। घटना के दौरान आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। घटना में लीला, कालूराम, अनोपी देवी और मनोज गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।

राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी :
https://bit.ly/4bg81fl