
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज एवं क्राइम विंग द्वारा मुख्यालय साइबर सेल प्राप्त आइआरसीटीसी की संदिग्ध यूजर आइडी के सत्यापन एवं रेल टिकटों का अवैध व्यापार करने वालों के विरूध्द अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जांच पड़ताल में आजाद हुसैन पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी दक्षिण नवाबपुर, मालिक पारा, थाना चंडी जिला हुबली बंगाल को नुरुल्ला रोड करेली स्थित एक दुकान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आजाद के पास से कुल 117 यूजर आइडी जब्त की गई है। आरोपी मलिक गदर साफ्टवेयर के माध्यम से पर्सनल यूजर आइडी पर अवैध रूप से टिकट बनाकर टिकट पर अंकित मूल्य से 150-200 रूपए लेकर यात्रियों को बेंचता था। आरोपी के पास से आगामी यात्राओं की तीन अवैध टिकटें और हो चुकी यात्राओं की लगभग 73000 रूपए की 31 ई-टिकट, लैपटाप, मोबाइल और हजारों रूपए नकदी बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया।
Updated on:
04 Jul 2024 01:34 pm
Published on:
24 Apr 2024 09:53 am
