13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अच्छी पहल- सालों बाद मिली रेलवे फाटक पर जाम से मुक्ति, लोगों ने ली राहत की सांस

सीएलजी की बैठक में लोगों ने उठाई कस्बे की प्रमुख समस्या, पुलिस ने एक घंटे में किया निराकरण

2 min read
Google source verification
अच्छी पहल- सालों बाद मिली रेलवे फाटक पर जाम से मुक्ति, लोगों ने ली राहत की सांस

अच्छी पहल- सालों बाद मिली रेलवे फाटक पर जाम से मुक्ति, लोगों ने ली राहत की सांस

रामगढ़. कस्बे की सबसे बड़ी समस्या रेलवे फाटक पर प्रतिदिन लगने वाले जाम से सालों से परेशानी झेल रहे लोगों को गुरुवार को राहत मिली। लोगों ने यह मामला सीएलजी सदस्यों की बैठक में प्रमुखता से उठाया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने करीब एक घंटे में लोगों को रेलवे फाटक पर लगने वाले लंबे से मुक्ति दिलवा दी।

थाना परिसर में गुरुवार को होली के त्यौहार व रमजान माह को लेकर शांति एवं भाईचारा बनाए रखने के लिए सीएलएजी सदस्यों की बैठक बुलाई थी। इसमें कस्बे के व्यापारी, भामाशाह, जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं कस्बे के जैन मंदिर में भी बैठक हुई।

इन बैठकों में थाना प्रभारी सवाईसिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इन बैठकों में कस्बे के लोगों ने सबसे बड़ी समस्या रेलवे फाटक पर आएदिन लगने वाले लंबे जाम से सालों से मुक्ति नहीं मिलने का मुद्दा उठाया। लोगों ने कस्बेवारियों को इस समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग रखी।

लोगों ने बताया कि रेलवे फाटक पर जाम लगने का मुख्य कारण वहां वाहन चालक लाइन तोड़कर दूसरी लाइन में वाहन खड़े कर देते हैं। इसके चलते दोनों तरफ की लाइन बंद हो हाती है। इससे वाहनों का आवागमन बंद हो जाता है। यहां से निकलने में लोगों को काफी समय निकल जाता है।

बैठक के बाद पुलिस पहुंची रेलवे फाटक

- बैठक के बाद थाना प्रभारी सवाईसिंह मय जाब्ते के रेलवे फाटक पहुंचे और वहां की व्यवस्थाएं देखीं, जहां जाम लगा हुआ था। पुलिस ने जाम को खुलवाकर सड़क को खाली कराया। पुलिसकर्मियों की ओर से रेलवे फाटक पर जाम से मुक्ति के लिए दोनों तरफ 16 रोड डिवाइडर रिफ्लेक्टिव कॉर्न लगाकर सड़क को दो भागों में बांट दिया है। जिससे वाहन अपनी सीधे कतार में रेलवे फाटक से निकले और जाम की िस्थति नहीं बन पाए।

जाम से हो रही थी भारी परेशानी

- लोगों ने बताया कि रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम के कारण कस्बे का बस स्टैंड, गोविंदगढ़ मोड व गुरुद्वारा मोड भी डिस्टर्ब होता था। कई किलोमीटर लंबे जाम से लोग खासे परेशान रहते हैं। इसके चलते आएदिन सड़क हादसे व वाहन चालकों में झगड़े होते थे।

हटाया अस्थायी अतिक्रमण

रेलवे फाटक के आसपास की रोड पर पुलिस की ओर से अस्थायी अतिक्रमण को भी हटाया गया है। इसके चलते वाहन चालकों को अब जाम में नहीं फंसना पड़ेगा।

इनका कहना हैबैठक में लोगों ने समस्या से अवगत कराया था। इसके बाद रेलवे फाटक के पास रोड डिवाइडर रिफ्लेक्टिव कॉर्न लगाए गए हैं। ऐसे में जाम नहीं लगेगा और यातायात में सुविधा रहेगी। इस अभियान में व्यापारियों का सहयोग मिल रहा है।

सवाई सिंह, थाना प्रभारी थाना रामगढ़।