
पत्नी ने सिलाई मशीन चलाई तो पति बन गया हैवान, पत्नी व तीन बच्चों के साथ किया ऐसा
थानागाजी. दुहार चौहान के दौंदा की ढाणी में महिला सहित तीन बच्चों की मौत प्रकरण का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पति ने आएदिन होने वाले झगड़ों से नाराज होकर पत्त्नी व तीन बच्चों का बारी- बारी से तकिया मुंह पर दबाकर दम घोंट दिया। इससे तीनों की मौत हो गई थी। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने कड़ी से कड़ी जोड़कर सूचना व तकनीकी सहायता से आरोपी तेजपाल शर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ की। इसमें कईं तथ्य सामने आए। संदेह होने पर आरोपी पति तेजपाल शर्मा सख्ती से पूछताछ की गई। इस पर पति ने आरोप स्वीकार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही पति- पत्नी में मनमुटाव व झगड़ा होता रहता था।
सोमवार सुबह से ही दोनों झगड़ा व मनमुटाव था। देर रात करीब 10 बजे पत्नी सिलाई कर रही थी। इससे पति को परेशानी हो रही थी। पति ने मशीन बंद करने को कहा। पत्नी ने उसको ताना दिया कि कमा कर देते नहीं, घर चलाने के लिए क्या करूं। इस पर झगड़ा बढ़ गया। जैसे ही पत्नी की आंख लगी तो, आरोपी तेजपाल शर्मा ने सोते हुए पत्नी पत्नी मंजू (35) का तकिए से मुंह दबा कर हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसको गुस्सा इतना तेज आया कि बड़ी बेटी शिवानी (11), दूसरी बेटी दिव्यांशी (7) और बेटे प्रियांशु (6) की बारी- बारी से तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद सबूत मिटा दिए।
थानाधिकारी ने बताया कि एक साइको की तरह आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया है। मृतकों के नीले पड़े शवों को देखकर पहले लग रहा था कि जहर देकर मारा गया है। यदि जहर भी दिया होगा तो एफएसएल जांच रिपोर्ट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चल जाएगा।
लेकिन फिलहाल आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में थानाधिकारी राजेश कुमार, हैडकांस्टेबल दिनेश कुमार, हरिराम, रविंद्र, कांस्टेबल अवकेश कुमार, हरवीर, कुशल्याराम, महेंद्र कुमार शामिल रहे।
मृतका के भाई ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
थानाधिकारी ने बताया कि 5 मार्च को मृतका के भाई सुरेंद्र कुमार शर्मा निवासी मेहता की ढाणी नरायनपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बहन मंजू देवी के एक पुत्र वह दो पुत्रियां थी। बहन को उसका पति परेशान करता था एवं उसकी बहन व बच्चों के साथ मारपीट करता था। 4 मार्च की रात को तेजपाल ने जहरीली वस्तु देकर उसकी बहन तथा भांजे व भांजियों की हत्या करने का आरोप लगाया था।
Published on:
06 Mar 2024 11:21 pm
