Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Mukesh

Biography not available

Author Details

गुगोर, रामपुरिया और जैपला के जंगलों से अंधाधुंध कटाई, तस्कर कूट रहे चांदी

बारां

सरकार जंगलो को बचाने के लिए करोड़ों खर्च कर लोगों में जागरुकता लाने का जतन कर रही है, वहीं दूसरी और यहां हरे-भरे पेड़ों की अवैध कटाई का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है, लेकिन वन विभाग की चुप्पी सवालिया निशान खड़े कर रही है। जब-जब भी उक्त अवैध कटाई का मामला समाचारों के माध्यम से सामने आता है, तब लोगों में उम्मीद जगती है कि अब जिम्मेदार विभाग इस पर कड़ी कार्रवाई करेगा।

बारां


बारां में 40 लाख रुपए की स्मैक के साथ जयपुर के दो तस्कर गिरफ्तार

बारां

थानाधिकारी राजपाल तंवर को मुखबिर से इसकी सूचना मिली थी कि सालपुरा स्टेशन से होकर स्मैक तस्करी की जा रही है। इस पर जाप्ते को निगरानी रखने के निर्देश दिए गए थे।

बारां


बम से कलक्ट्रेट उड़ाने की धमकी भरे मेल से हडक़ंप, मिनी सचिवालय में 5 घंटे काम ठप

बारां

शुक्रवार को जिला कलक्टर की आधिकारिक मेल आईडी पर कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद जिला कलक्ट्रेट परिसर में हड$कंप मच गया। आनन-फानन में पूरे कैंपस को खाली करवाया गया।

बारां


माथना रोड पर रात को चाकू की नोंक पर दूधिए से लूट

बारां

वारदात की जांच के बाद पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार कर और उनके कब्जे से लूट की राशि, मोबाइल बरामद कर लिए तथा वारदात में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली।

बारां


छात्रावास निर्माण स्थल से हो रही मिट्टी की चोरी

बारां

कार्यस्थल से सोमवार को भी मिट्टी ले जाने का मामला सामने आया था। इसके बाद विभाग की ओर से छात्रावास निर्माण करा रही कार्यकारी ऐजेंसी के अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा मिट्टी को खुदबुर्द होने से बचाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए संबंधित ठेकेदार को पाबंद करने के निर्देश दिए गए।

बारां


तीन विस क्षेत्रों में 54808 मतदाता हुए सूची से बाहर, बारां-अटरू में सर्वाधिक कमी

बारां

जिले की अन्ता विधानसभा को छोड़ शेष तीनों विधानसभा में 54 हजार 808 मतदाता नई जारी मतदाता सूची से बाहर हो गए है। इसका मतलब है कि 54 हजार 808 मतदाताओं ने अपने गणना प्रपत्र भरकर जमा नहीं कराए गए है।

बारां


जल्द होगा शहर के श्रीराम स्टेडियम का आधुनिकीकरण

बारां

प्रभारी मंत्री ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में कृषकों के खेतों पर 353 सोलर पम्प संयंत्रों व 2608 हैक्टेयर क्षेत्र में ड्रिप एवं मिनी स्प्रिंकलर संयंत्रों तथा 5013 हैक्टेयर क्षेत्र में फव्वारा संयंत्रों की स्थापना की गई। 54 हैक्टेयर में फल बगीचों की स्थापना, 32000 लाख वर्गमीटर में ग्रीन हाउस, 18000 लाख वर्गमीटर में शेड नेट हाउस, 142 कम लागत के प्याज भण्डार गृहों का निर्माण एवं वर्षा जल के संग्रहण के लिए 52 खेत तलाईयों का निर्माण करवाया गया।

बारां


अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो बदमाश गुना जेल से गिरफ्तार

बारां

पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर मप्र के कई जिलों में कई मामले दर्ज हैं। कई मामलों में आरोपी वांछित भी हैं।

बारां


मंदिर में चोरी के मामले ने पकड़ा तूल, पुजारी से पूछताछ पर भडक़े ग्रामीण

बारां

किशनगंज कस्बे में पिछले माह को हुई मंदिर में चोरी की जांच के दौरान पुजारी से पूछताछ करना लोगों को पसंद नहीं आया। जैसे ही लोगों को मंदिर के पुजारी से पूछताछ की सूचना मिली, वे जमा हो गए और थाने जाकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी करने लर्गे। बाद में अधिकारियों ने लोगों से समझाइश की।

बारां


धमकाकर ट्रांसफार्मर छुड़ाया, अमला बेरंग लौटा

बारां

कहासुनी के दौरान वह जब्त ट्रांसफार्मर को जबरदस्ती छीन ले गए। ग्रामीण ट्रांसफार्मर तक पहुंचने के रास्ते पर खड़े हो गए। उन्होंने अन्य ट्रांसफार्मर भी नहीं उतारने दिए और जान से मरने-मारने की धमकियां देने लगे। इससे पुलिस जाब्ता एवं विद्युत टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा।

बारां


नशे में धुत मिला रोडवेज बस चालक, यात्रियों ने पकडकऱ पुलिस को सौंपा

बारां

पुलिस चालक हरिराम को अस्पताल ले गई और मेडिकल परीक्षण करवाया। मेडिकल में नशे की पुष्टि होने पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बस को सुरक्षित रूप से परिचालक के साथ बारा डिपो के लिए रवाना कर दिया गया।

बारां


25 सवारी में से 15 बेटिकट, मशीन में रिमार्क लगाने से पहले परिचालक ने की छीनाझपटी

बारां

भंडार निरीक्षक चतुर्भुज मालव ने बताया कि बस मैं निरीक्षण के दौरान करीब 25 सवारी मौजूद थीं। इसमें से 10 के पास ही टिकट मिले बाकी 14 15 सवारियां बिना टिकट के यात्रा कर रही थी पूछताछ में कंडक्टर द्वारा उनसे किराया भी वसूल लिया था। इस पर बस के परिचालक भागप्रकाश ने मशीन में रिमार्क नहीं लगाने दिया गया।

बारां


स्वास्थ्य केन्द्र, टंकी और जीएसएस का रास्ता साफ

बारां

प्रशासन ने जिले में जीएसएस, टंकी निर्माण के लिए जमीनों का आवंटन कर दिया है। अब इनके निर्माण की राह साफ हो गई है।

बारां


संक्रमण से 57 मनरेगा मजदूरों की बिगड़ी तबीयत

बारां

सूचना पर जिला रेपिड रेसपोंस टीम व सीएचसी सारथल की रेपिड रेस्पोंस टीम ने प्रभावित क्षेत्र कल्पा जागीर तालाब मनरेगा साइट का दौरा किया। वहां 57 मरीज शरीर पर चकत्ते व खुजली के मिले।

बारां


दो पक्षों में झगड़ा, 12 घायल, 9 का कोटा में चल रहा उपचार

बारां

बैंगना गांव में मंगलवार शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें दोनों पक्षों से लाठियों, गंडासी, कुल्हाड़ी आदि धारदार हथियारों से किए गए ताबड़तोड़ हमले में एक दर्जन महिला-पुरूष घायल हो गए।

बारां


छुट्टी के बाद स्कूल खुला तो राख में बदल चुके थे उपकरण

बारां

आग लगने से 11 कम्प्यूटर सेट,एक बडी एलईडी टीवी, 2 प्रिंटर, यूपीएस, 4 प्लास्टिक कुर्सी, 4 स्टूल, कागजी रिकॉर्ड एवं अन्य सामान जलकर स्वाह हो गए।

बारां


एक बंदर पकड़ने की कीमत 11 हजार रुपए, गंगापुर से टीम पहुंची

बारां

शहर में करीब छह माह पहले बंदरों को पकडऩे आई मथुरा की टीम तीन बार आने के बाद भी नाकाम रही और थकहार कर वापस लौट गई। इस दौरान उन्होंने शहर में कई जगह बंदरों को पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाए, लेकिन एक भी बंदर पकड़ा नहीं जा सका था।

बारां


बेथली बांध की ऊंचाई बढ़ाने का विरोध, दी आंदोलन की चेतावनी

बारां

पूर्व में भी दो बार बांध की ऊंचाई 1.65 मीटर बढ़ाई जा चुकी है, इससे कृषि पर व्यापक असर पड़ा है। बार-बार ऊंचाई बढ़ने से किसानों में रोष

बारां


सर्द हवाओं का साथ पाकर पारे ने लगाया गोता, तापमान 8 डिग्री

बारां

शुक्रवार को दिन में मध्यम दर्जे की सर्द हवाएं भी बहना शुरु हो गई जो शाम तक जारी रही। इसके चलते लोगो को दिन में भी सर्दी का अहसास हुआ तथा धूप का सहारा लेना पड़ा।

बारां


कब मिलेगा बारां और कोटा जिले के 34 गांवों के खेतों को पूरा पानी

बारां

सरकार की मंशा लगातार किसानों के टैल तक के खेतों तक पानी पहुंचाने की है। लेकिन अधिकारी काम को आरगे बढ़ाने को तैयार नजर नहीं आ रहे है। ऐसे में साल दर साल करोड़ों रु की राशि मंजूर करने के बाद भी हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे है।

बारां