
बालाघाट. भाजपा आदिवासियों को सम्मान दे रही है। जबकि कांग्रेस उनका अपमान करती है। प्रदेश और देश में कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी किसी आदिवासी नेता को बड़े पदों पर आसीन नहीं किया। जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने आदिवासी बहन द्रोपदी मुर्मु को राष्ट्रपति बनाया। देश का सबसे बड़ा पद दिया। इस तरह भाजपा आदिवासियों का सम्मान करती है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विदेशों में भारत का मान बढ़ा है। पीएम मोदी देश में राम राज जैसा शासन चला रहे हैं। यह बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कही। वे शुक्रवार को बालाघाट प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने बैहर विधानसभा क्षेत्र के उकवा मुख्यालय में चुनावी सभा को संबोधित किया। चुनावी सभा के माध्यम से सीएम ने आदिवासी मतदाताओं को साधने का प्रयास किया।
किसानों को देंगे धान का बोनस
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि किसानों को धान का बोनस प्रदान करेंगे। सरकार का जब बजट आएगा तो उसमें किसानों को बोनस प्रदान किया जाएगा। गेहूं को 2275 रुपए एमएसपी में खरीदेंगे, किसानों को 125 रुपए गेहूं में बोनस देंगे। किसानों को कोई कमी नहीं होने देंगे। भाजपा ने जो घोषणा पत्र बनाया है, वह पांच साल के लिए है। यह मोदी के गारंटी की गारंटी है, जिसे अवश्य पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना, उज्जवला योजना का लाभ प्रदेशवासियों को दिया है।
गरीबों के लिए शुरु की एयर एंबुलेंस सुविधा
सीएम ने कहा कि हमने गरीबी देखी है। गरीबों का दर्द समझते हैं। इस कारण सरकार ने निर्णय लिया है कि यदि प्रदेश के किसी भी गरीब को इमरजेंसी में बाहर उपचार के लिए जाना पड़े तो उसे एयर एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं एयर एंबुलेंस में मरीज के साथ डॉक्टर, नर्स और कमांउंडर भी होगा। इसका खर्चा सरकार उठाएगी। उन्होंने कांग्रेसी नेता कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि पड़ोस के नेता के पास हेलीकॉप्टर है, उसका उपयोग वे मौज-मस्ती के लिए करते हैं। उन्हें गरीबी क्या होती है कैसे मालूम होगी।
विदेशों में बढ़ा भारत का सम्मान
सीएम ने कहा कि अब विदेशों में भी भारत देश का सम्मान बढऩे लगा है। कांग्रेस के शासनकाल में भारत के प्रधानमंत्री को अमेरिका के राष्ट्रपति समय नहीं देते थे। तीन-तीन दिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बैठे रहते थे। बगैर मिले लौट जाते थे। लेकिन आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान बढ़ा है। अब अमेरिका के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेल्फी लेने के लिए घुमते हैं। उन्होंने बालाकोट की घटना का जिक्र किया। कहा कि यदि कहीं भी पटाखा फूटता है तो पाकिस्तान कहता है कि हमने कुछ नहीं किया। इस तरह से देश का सम्मान बढ़ते जा रहा है। सीएम ने कहा कि पहले तीन तलाक कानून को सुप्रीम कोर्ट ने सही नहीं बताया था। लेकिन मुस्लिम वोट बैंक बदल न जाए इस कारण राजीव गांधी की सरकार ने संसद में कानून लाकर तीन तलाक को यथावत रहने दिया।
गरीबों को दिया जा रहा है मुफ्त अनाज
सीएम ने कहा कि देश की मोदी सरकार 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त में अनाज दे रही है। अमेरिका, इंगलैंड, यूरोप सहित अन्य देशों को इकठ्ठा कर लो तो इतने लोग नहीं होते हैं। इसके अलावा गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास, माता-बहनों को उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस का कनेक्शन प्रदान किया। यह गरीबों का सम्मान है। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी देश में राम राज जैसा शासन चला रहे हैं। जितने बेईमान, भ्रष्टाचारी है वे जेल पहुंच गए हैं। कुछेक अभी कतार में है। पीएम मोदी ने कहा है कि न खाऊंगा न खाने दूंगा। उन्होंने कहा कि आगामी समय में प्रदेश में सोलर एनर्जी से निशुल्क बिजली देने का कार्य करेंगे। यह बिजली गांव, घर, खेतों के लिए होगी। इसके अलावा उन्होंने अनेक बातें कही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Published on:
12 Apr 2024 10:47 pm
