13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

LOKSABHA ELECTION 2024-लाल आतंक पर चोट, मतदाताओं ने बंपर किया वोट

जिले के नक्सल प्रभावित बैहर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान हुआ है। यहां सुरक्षा के साए में मतदाताओं ने मतदान के प्रति ज्यादा उत्साह दिखाया। सुरक्षा के साए में मतदाताओं ने निर्भीक होकर मतदान किया। इस विधानसभा क्षेत्र में करीब 76.14 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान लगाया गया है। हालांकि, मतदान का प्रतिशत और भी बढ़ सकता है।

2 min read
Google source verification
जिले के नक्सल प्रभावित बैहर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान हुआ

मतदाताओं ने बंपर किया वोट

बालाघाट. जिले के नक्सल प्रभावित बैहर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान हुआ है। यहां सुरक्षा के साए में मतदाताओं ने मतदान के प्रति ज्यादा उत्साह दिखाया। सुरक्षा के साए में मतदाताओं ने निर्भीक होकर मतदान किया। इस विधानसभा क्षेत्र में करीब 76.14 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान लगाया गया है। हालांकि, मतदान का प्रतिशत और भी बढ़ सकता है।
लोकसभा चुनाव के चलते 19 अप्रेल को सुबह से लेकर केंद्रेां में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें रही। दोपहर बाद मतदान की रफ्तार थोड़ी कम हुई। दोपहर बाद पुन: मतदान के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई। जिसके चलते देर रात्रि तक इस क्षेत्र के केंद्रों में शांतिपूर्वक मतदान हुआ।

दुगलई में हुआ शत-प्रतिश मतदान

बैहर विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित केन्द्र दुगलई में शत-प्रतिशत मतदान हुआ। यहां के मतदाताओं ने मतदान को लेकर अपनी जागरुकता दिखाई। इस केन्द्र में कुल 80 मतदाता था, जिनमें 44 पुरुष और 36 महिला मतदाता शामिल है। सभी मतदाताओं ने सुबह 9 बजे तक शत-प्रतिशत मतदान कर दिया था।

लांजी विधानसभा क्षेत्र-दोपहर तक मतदान की रफ्तार रही तेज

जिले के नक्सल प्रभावित लंाजी विधानसभा क्षेत्र में करीब 72.19 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है। यह विधानसभा क्षेत्र भी नक्सल प्रभावित है। इस विधानसभा क्षेत्र में भी सुबह से लेकर दोपहर तक मतदान की रफ्तार अधिक रही। मतदाताओं ने कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। वहीं दोपहर में मतदान का प्रतिशत थोड़ा कम रहा। शाम करीब 4 बजे से मतदान ने पुन: रफ्तार पकड़ी। जिसके चलते देर रात्रि तक इस विधानसभा क्षेत्र में भी मतदान होते रहा।

ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार का प्रयास

लांजी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहेला में बहुत कम संख्या में ग्रामीणों ने मतदान किया है। 16 सौ मतदाता वाले इस केंद्र में करीब 38 लोगों ने ही मतदान किया। शेष मतदाताओं ने बिजली, पानी, नेटवर्क सहित अन्य समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर मतदान नहीं किया। ग्रामीणों के अनुसार उनके क्षेत्र में समस्या अनेक है। शिकायत किए जाने के बाद भी कोई इसका निराकरण नहीं कर रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक मतेन होकर मतदान नहीं करने का निर्णय लिया। इधर, प्रशासन को मतदान बहिष्कार की सूचना मिली। प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों से चर्चा की। उन्हें समझाइश दी। लेकिन ग्रामीण नहीं माने। जिसके चलते इस गांव में बहुत ही कम मतदान हुआ।

परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र-74.59 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का उपयोग

जिले के नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा में 74.59 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान के प्रति अपनी जागरुकता दिखाई। इस विधानसभा क्षेत्र के कुछेक ग्राम नक्सल प्रभावित है। जिसमें 57 मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित है। इन नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों में भी मतदाताओं ने जमकर मतदान किया। इन केन्द्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिसके चलते किसी भी प्रकार की हिंसक घटनाएं नहीं हो पाई। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इन केन्द्रों का निरीक्षण किया।

मतदान का प्रतिशत हुआ कम

परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में इस लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम हुआ है। इस चुनाव में 74.59 प्रतिशत मतदाताओं ने ही मतदान किया है। जबकि लोकसभा चुनाव 2019 में 78.26 प्रतिशत और विधानसभा चुनाव 2023 में 86.37 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था।