18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बाड़मेर में खेलते-खेलते बुझ गई दो जिंदगियां, टांके में डूबने से दो मासूम चचेरी बहनों की दर्दनाक मौत

सदर थाना क्षेत्र के आइदानपुरा (मिठड़ा गांव) में शनिवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। घर के बाहर खेल रही एक-एक साल की दो चचेरी बहनें खुले टांके में गिर गईं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Barmer, Barmer News, death due to drowning, death due to drowning in Barmer, death of cousin sisters, death of cousin sisters in Barmer, बाड़मेर, बाड़मेर न्यूज, डूबने से मौत, बाड़मेर में डूबने से मौत, चचेरी बहनों की मौत, बाड़मेर में चचेरी बहनों की मौत

मोर्चरी में परिजनों से जानकारी लेती पुलिस। फोटो- पत्रिका

बाड़मेर। सदर थाना क्षेत्र के आइदानपुरा (मिठड़ा गांव) में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। घर के बाहर खेल रही एक-एक साल की दो चचेरी बहनें खेलते-खेलते खुले टांके में गिर गईं। दोनों की चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़े और उन्हें बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

काम में व्यस्त थे परिजन

घटना के समय दोनों मासूम बच्चियां घर के बाहर खेल रही थीं, जबकि परिजन पास ही काम में व्यस्त थे। अचानक खेलते समय संतुलन बिगड़ने से दोनों बच्चियां टांके में गिर गईं। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेजा। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

बाड़मेर वृत्त डीएसपी रमेश कुमार शर्मा के अनुसार मृत बच्चियों की पहचान गायत्री (1) पुत्री मालाराम और खुशबू (1) पुत्री गणेशराम के रूप में हुई। दोनों चचेरी बहनें थीं और आइदानपुरा, मिठड़ा गांव की निवासी थीं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।

यह वीडियो भी देखें

पिता लकड़ी कारीगरी-प्लास्टर का काम करते हैं

सदर थाना के एसआइ ओमप्रकाश ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार गायत्री और खुशबू दोनों के एक-एक भाई हैं। गायत्री के पिता मालाराम महाराष्ट्र में लकड़ी की कारीगरी का काम करते हैं, जबकि खुशबू के पिता गणेशराम प्लास्टर के कारीगर हैं।

राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी :
https://bit.ly/4bg81fl