31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चांदी 2.70 लाख तथा सोना 1.83 लाख तक पहुंचा

भीलवाड़ा कृषि उपज मंडी में शनिवार को भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 2570 से 2750, ग्वार 4700 से 5400, मक्का हाइब्रिड 1525 से 1700, मक्का देशी लाल 2850 से 3300, उडद 6000 से 8100, ज्वार 2000 से 2450, मूंगफली 5000 से 6550, चना 4800 से 5500, सरसों 4900 से 6500 रुपए प्रति क्विंटल रहे। भीलवाड़ा […]

less than 1 minute read
Google source verification
Silver reached Rs 2.70 lakh and gold reached Rs 1.83 lakh.

Silver reached Rs 2.70 lakh and gold reached Rs 1.83 lakh.

भीलवाड़ा कृषि उपज मंडी में शनिवार को भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 2570 से 2750, ग्वार 4700 से 5400, मक्का हाइब्रिड 1525 से 1700, मक्का देशी लाल 2850 से 3300, उडद 6000 से 8100, ज्वार 2000 से 2450, मूंगफली 5000 से 6550, चना 4800 से 5500, सरसों 4900 से 6500 रुपए प्रति क्विंटल रहे।

भीलवाड़ा सर्राफा

शनिवार सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भावों में गिरावट देखने को मिली। सोने में 10000 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आई है। चांदी में 12 हजार रुपए किलोग्राम की गिरावट आई है। इसके साथ ही चांदी के भाव 2 लाख 75 हजार रुपए बोले गए। सोना 1 लाख 63 हजार रुपए के भाव बोले गए हैं। बाजार में हाजिर भाव इस प्रकार है। चांदी प्रति किलो- 2,70,000, टंच -2,75,000, सोना 10 ग्राम -1,63,000 जेवराती- 1,55,700, रवा 1,63,000, कलदार- 3200 रुपए प्रति नग तथा कॉपर 1280 रुपए प्रति किलोग्राम।

भीलवाड़ा किराणा

चीनी 45, मूंग मोगर 115 उड़द मोगर 120 से 125, तूअर दाल 120 से 125, मूंग दाल 95 से 100, उड़द दाल 105 से 110, चना दाल 75 से 80, मसूर दाल 80 से 85, मैदा 40 से 45, सूजी 45 से 50, चावल टुकड़ी बासमती 50 से 55, चावल बासमती 90 से 100, देसी घी 550 से 570 (प्रति लीटर), तेल मूंगफली 170 रुपए (प्रति लीटर), तेल सोयाबीन 140, तेल सरसों 190 से 200, सौंफ 180 से 200, जीरा 280 से 300, मैथी 80 से 90, धनिया साबुत 120 से 140, राई 120 से 140, अजवाइन 200 से 250 चायपत्ती 360 से 400, गोला 340 से 360, काबुली चना 120, काला चना 80, पोहा 55 से 60, गेहूं का आटा 36 से 40 बेसन 85 से 90 हल्दी पिसी 240 से 260, मिर्च 260 से 280, गुड़ 55 से 60 रुपए प्रति किलो के भाव रहे।