
MP Government Bus operation (Patrika.com)
MP Government Bus Color: मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा के तहत मध्य प्रदेश में सरकारी बसों के संचालन की तैयारी तेज हो गई है। अप्रैल में बसों को अनुबंधित (लीज पर लेने) की प्रक्रिया शुरू होगी और इसके बाद चरणबद्ध तरीके से संचालन शुरू किया जाएगा। इंदौर संभाग में बसों का संचालन एआइसीटीएसएल के हाथ में रहेगा, जबकि प्रदेश के अन्य संभागों में अलग-अलग सहायक कंपनियां यह जिम्मेदारी संभालेंगी।
सरकार ने बस संचालन को चार प्रमुख फेक्टर पर आधारित करने की योजना बनाई है। दावा किया जा रहा है कि इससे यात्रियों को सुरक्षित, अनुशासित और नियमित बस सेवा मिलेगी, वहीं बस ऑपरेटरों की आय भी मौजूदा व्यवस्था से बेहतर होगी। अभी विभिन्न रूटों पर निजी बसों का संचालन हो रहा है। नई व्यवस्था में निजी बसे सरकारी कंपनी द्वारा लीज पर ली जाएंगी। (MP News)
सरकारी बस सेवा के लिए राज्य स्तर पर एक होल्डिंग कंपनी और सात संभागीय सहायक कंपनियां बनाई जा रही हैं। इंदौर संभाग में एआइसीटीएसएल को कंपनी का स्वरूप दिया जाएगा। भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर और रीवा में अलग-अलग कंपनियां काम करेंगी। कंपनी बनने के बाद एआइसीटीएसएल सिर्फ शहर ही नहीं, बल्कि इंदौर संभाग के सभी जिलों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी बसों का संचालन करेगी।
सरकारी बसों को एक समान पहचान देने के लिए एक ही रंग की बसें चलाने की योजना है। फिलहाल सफेद और नारंगी रंग को लेकर विचार है, हालांकि अंतिम फैसला अभी होना बाकी है। एआइसीटीएसएल में 150 कर्मचारियों की संविदा नियुक्ति की जाएगी। भर्ती लिखित परीक्षा द्वारा होगी।
Updated on:
19 Jan 2026 12:49 am
Published on:
19 Jan 2026 12:48 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
