
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में भोपाल में करीब सवा किमी तक एक घंटे का रोड शो करेंगे। रोड शो शाम 7.20 बजे से शुरू होकर 8.20 बजे समाप्त होगा। इसके लिए रोशनपुरा, न्यू मार्केट, माता मंदिर से लेकर मालवीय नगर समेत कई इलाकों में बैरिकेडिंग की गई है। इसलिए ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इन क्षेत्रों में आवाजाही दोपहर तीन बजे बंद कर दी जाएगी। इसके बाद रात साढ़े नौ बजे बाद रास्ते खुलेंगे। लोगों की आवाजाही के वैकल्पिक रास्ते खुले रहेंगे। अगर आपको भोपाल रेलवे स्टेशन, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन या फिर एयरपोर्ट जाना हो तो जान लें ये रास्ते…..
गांधीनगर, करौंद चैराहा, जेपी नगर ओव्हर ब्रिज, छोला होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंच सकेंगे। वहीं बोर्ड ऑफिस, सुभाष नगर ओव्हर ब्रिज, 80 फीट रोड होते हुए रेलवे ह्रश्वलेट फार्म न्बर 1 तक पहुंच सकेंगे। इसी तरह भारत टॉकीज रेलवे ओव्हर ब्रिज होकर नादरा बस स्टैंड तक आ-जा सकेंगे।
संगम टॉकीज, रेलवे ओव्हर ब्रिज, 80 फीट रोड, सुभाष फाटक रेलवे ओव्हर ब्रिज, डीबी मॉल, बोर्ड ऑफिस होकर। इसी तरह भदभदा चौराहा, मैनिट चौराहा, कोलार गेस्ट हाउस तिराहा, मानसरोवर तिराहा से होकर आवागमन कर सकेंगे।
बोर्ड ऑफिस, कॅरियर कॉलेज, आईटीआई तिराहा, मिनाल, अयोध्या बायपास, नई जेल, होते हुए आ जा सकेंगे। दूसरी ओर ङ्क्षलक रोड 3, मैनिट चौराहा, खजूरी सडक़, गांधीनगर होते हुए एयरपोर्ट आ-जा सकेंगे।
आकस्मिक सेवाओं से संबंधित वाहन पुलिस नियंत्रण कक्ष तिराहे से 7वीं वाहिनी तिराहा, खटलापुरा होकर आ जा सकेंगे। आमजन रोड शो के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम तिराहे से माता मंदिर तक, रोशनपुरा चौराहे से डिपो चौराहे तक आवागमन कर सकेंगे।
न्यू मार्केट बुधवार को शाम 5 बजे पूरी तरह से बंद हो जाएगा। व्यापारी वर्ग रोड शो के दौरान पीएम के सम्मान में स्वेच्छा से बाजार बंद करेंगे। न्यू मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने ये जानकारी दी। व्यापारी वर्ग पीएम के स्वागत में रोड के दोनों तरफ खड़े होकर उनका अभिवादन करेंगे। उधर व्यापारिक संगठन भोपाल चैंबर भी न्यू मार्केट मे एक पंडाल लगाएगा। चैंबर के प्रवक्ता अजय देवनानी ने ये जानकारी दी। यहां गुलाब के फूलों से प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा। चैंबर के अध्यक्ष तेजकुल पाल सिंह पाली ने बताया कि स्वागत के लिए चैंबर सहित सभी व्यापारियों ने न्यू मार्केट पहुंचने को कहा है।
Updated on:
24 Apr 2024 10:43 am
Published on:
24 Apr 2024 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
