31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 और 2 फरवरी को धमाकेदार बारिश का अलर्ट, एक बार फिर गिरा पारा

Severe Cold And Rain Alert : एमपी में पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते शनिवार रात से मौसम बदल सकता है। रविवार-सोमवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification
Severe Cold And Rain Alert

एमपी में कड़ाके की ठंड के साथ बारिश का दौर (Photo Source- Patrika)

Severe Cold And Rain Alert : उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में जारी जबरदस्त बर्फबारी से शुरु हुई बर्फीली हवाओं ने मध्य प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में एक बार फिर से कड़ाके की ठंड दौर शुरु कर दिया है। यही कारण है कि, बीती रात प्रदेश में सबसे कम 03 डिग्री सेल्सियस तापमान राजगढ़ में दर्ज किया गया। यहां शीतलहर का प्रभाव भी देखने को मिला। जबकि, अन्य़ जिलों में भी तापमान में तेज गिरावट दर्ज हुई है।

वहीं, प्रदेश के 19 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज हुआ। जबकि, दमोह, नौगांव, रीवा एवं टीकमगढ़ में शीतल दिन रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार रात से मौसम का मिजाज बदल सकता है। बादल छाने से रविवार से कहीं-कही हल्की बारिश भी हो सकती है। बारिश का सिलसिला रविवार 01 फरवरी और सोमवार 02 फरवरी को जारी रहने की संभावना जताई गई है।

ये सिस्टम सक्रीय

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर असम पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान के उत्तर-पूर्वी भाग पर चक्रवात के रूप में सक्रीय है। उत्तर-पश्चिम भारत पर 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर लगभग 200 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही हैं। 02 फरवरी से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमोत्तर भारत को प्रभावित करने की भी संभावना है।

रविवार-सोमवार को गरज-चमक के साथ बारिश

मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि ईरान के पास सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार से बादल छाने लगेंगे। इससे कड़ाके की ठंड से राहत मिल सकती है। साथ ही रविवार-सोमवार को प्रदेश के अधिकतर शहरों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है।