19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एमपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 26 आईएएस को किया इधर से उधर

IAS officers - प्रदेश के दो दर्जन से ज्यादा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। ये सभी आईएएस हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
IAS officers

IAS officers

IAS officers -मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। प्रदेश के दो दर्जन से ज्यादा अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। कुल 26 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। ये सभी आईएएस हैं। एमपी के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने इस संबंध में आदेश जारी किए।

सामान्य प्रशासन विभाग ने आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की

मध्यप्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने आईएएस अधिकारियों के तबादला सूची जारी की है। इसमें 26 अधिकारियों के नाम हैं। खास बात यह है कि सूची रविवार को यानि अवकाश के दिन जारी की गई। 18 जनवरी को जारी किए आदेश में शिवशेखर शुक्ल, उमाकांत उमवार, शोभित जैन, जान किंग्सले जैसे अधिकारियों को अहम दायित्व दिए गए हैं।

आईएएस दिलीप यादव को पर्यटन विकास निगम का एमडी का दायित्व

आईएएस दिलीप यादव को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम का प्रबंध संचालक (एमडी) का दायित्व सौंपा गया है। उन्हें हाल ही में दूषित पेयजल कांड में इंदौर के नगर निगम आयुक्त के पद से हटाकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव बनाकर भोपाल बुलाया लिया गया था।

तरुण राठी को आदिवासी विकास विभाग में आयुक्त बनाया

2010 बैच के अधिकारी तरुण राठी को आदिवासी विकास विभाग में आयुक्त बनाया गया है। 2008 बैच के आईएएस विशेष गड़पाले को सचिव, ऊर्जा विभाग एवं एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी, जबलपुर के साथ ही मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक का दायित्व भी दिया गया है।