
ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसला, एक व्यक्ति की मौत
बीकानेर. ट्रेन पर चढ़ते समय एक व्यक्ति का पैर फिसल गया, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया, उसकी मौत हो गई। जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचे।
जीआरपी पुलिस के अनुसार, लालगढ़ रेलवे स्टेशन से रात करीब पौने ग्यारह बजे भठिंडा के लिए ट्रेन रवाना हुई। तब लालगढ़ रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति सवार होने लगा। तब तक ट्रेन रवाना हो चुकी थी। ट्रेन में चढ़ते समय उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच में गिर गया। शोर-शराबा सुनकर वहां मौजूद कर्मचारी व अन्य लोग दौड़कर वहां पहुंचे। तब तक ट्रेन प्लेटफार्म को पार कर चुकी थी। व्यक्ति पटरी पर गंभीर घायल अवस्था में मिला। सूचना पर जीआरपी पुलिस पहुंची।बाद में हादसे का पता चलने पर असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, जुुनैद, खिदमतगार खादिम सोसायटी जाकिर व शोएब मौके पर पहुंचे। वे पीडि़त को घायलावस्था में एम्बुलेंस में डालकर पीबीएम पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीआरपी के हवलदार गजानंद आचार्य ने बताया कि मृतक के पास से आधार कार्ड मिला है। उस पर लुधियाना निवासी राजन कुमार पुत्र चमनलाल लिखा हुआ है। घरवालों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Published on:
31 Dec 2023 01:05 pm
