
अपराध मुक्त 25 गांवों के प्रतिनिधि सम्मानित, दूसरे गांव भी इनसे लें सीख
बीकानेर. बीकानेर रेंज के अपराध मुक्त गांवों के सरपंच व जनप्रतिनिधियों के सम्मान में सोमवार को आईजी रेंज कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने ग्राम पंचायतों के सरपंच व सरपंच प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। आईजी व एसपी ने कहा कि रेंज के इन 25 गांवों ने दूसरे गांवों के लोगों के सामने एक नजीर पेश की है कि भाईचारे से सब विवादों को सुलझाया जा सकता है। इन गांवों के लोगों से प्रेरित होकर दूसरे गांवों के लोग भी अनुसरण करें। साधारण व आपसी मामलों को गांव के बड़े बुजुर्गों व बौद्धिक व्यक्तियों के प्रयास से सुलझाने की प्रवृति को ज्यादा अपनाएं। कार्यक्रम में डूंगर कॉलेज के समाजशास्त्र के प्रोफेसर सुन्दर ज्याणी ने भी संबोधित किया।
आठ साल पहले सोच, अब काम धरातल पर
अपराध मुक्त गांवों को सरकार ने वर्ष 2016 को प्रोत्साहन देने एवं राजस्थान दिवस पर पुरस्कृत करने की मंशा जाहिर की थी। इस संबंध में उस दरम्यान प्रशासन कानून एवं व्यवस्था के अतिरिक्त महानिदेशक एनआर रेड्डी ने प्रदेश के सभी रेंज आईजी व पुलिस अधीक्षकों को पत्र भी लिखा, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया। अब आठ साल बाद बीकानेर रेंज ने इस काम को तवज्जो दी है।
पत्रिका की पहल
राजस्थान पत्रिका में 30 दिसंबर, 23 के अंक में पहल : 25 गांवों के लोग थाने की सीढि़यां तक नहीं चढ़े शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी, जिसमें बीकानेर रेंज पुलिस की ओर से हनुमानगढ़, बीकानेर, श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ जिले के अपराध मुक्त गांवों के बारे में बताया गया था। अपराध की मूल वजह जल और जमीन को बताया गया था।
इन्हें किया सम्मानित
बीकानेर के मैया की ढाणी ग्राम पंचायत सुरपुरा के सरपंच बनवारी लाल, शीशा गांव अक्कासर सरपंच प्रतिनिधि सुंदरलाल राठी, खारिया मलिनाथ के सरह थूमली के भंवरलाल बिश्नोई, भाणेका गांव की चक कन्या बस्ती के सरपंच ओमप्रकाश राजपुरोहित, रीड़ी ग्राम पंचायत के खियाणी बास रिडी निवासी प्रतिनिधि हेतराम, इंदपालसर सांखलान के गांव नारनोतान के सरपंच भंवरलाल, इन्द्रपुरा गांव की ग्राम पंचायत कुकणिया प्रहलाद राम।-श्रीगंगानगर 15 जीजी गांव 18 जीजी ग्राम पंचायत के सरपंच रणजीत झाजडि़या, 3 जे छोटी ग्राम पंचायत कालिया के सरपंच पवनदीप सिंह, तीन जेड गांव की 4 जेडी ग्राम पंचायत के सरपंच बेअन्त सिंह, आठ बीबी गांव की ग्राम पंचायत रतेवाला के सरपंच सोना देवी, चक 22 25 ओ गांव की ग्राम पंचायत 6 एफए रडेवाला के सरपंच धन्नाराम, 4 एफबी की ग्राम पंचायत नौ एफए माझीवाला के सरपंच जेठाराम, 24 आरबी की 23 आरबी संगराना ग्राम पंचायत के सरपंच मल्लाराम, चक छह व सात एपी की ग्राम पंचायत ळरदास वाली की सरपंच निर्मला।
- हनुमानगढ़ हनुमानगढ़ की ढिलकी चायलान गांव की ग्राम पंचायत ढिलकी जाटा के सरपंच सतपाल शर्मा, फेफाना गांव की गुडि़या दिखनादा ग्राम पंचायत के सरपंच मनीराम नायक, किकरवाली गांव की कुजी ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि हरिराम।- अनूपगढ़ 35 गांव की खाटां ग्राम पंचायत के सरपंच रवि पटीर, 30 ए गांव की 27 ए ग्राम पंचायत के सरपंच मनवीर सिंह, छह एनडी गांव की तीन एनडी ग्राम पंचायत की सरपंच संतरो देवी, 11 एलएसएम गांव की खोखरावाली ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि गोपीराम एवं चक 5 बीजीडी की ग्राम पंचायत की सरपंच मघी देवी को सम्मानित किया गया।
Published on:
09 Jan 2024 12:00 pm
