
सट्टा करते तीन को पकड़ा, शांतिभंग में सात गिरफ्तार
बीकानेर। पुलिस ने जेएनवीसी थाना इलाके की स्वर्ण जयंती कॉलोनी एवं गंगाशहर की गंगा रेजिडेंसी कॉलोनी में शनिवार शाम को छापेमारी की। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौमत के नेतृत्व में दो प्रशिक्षु आईपीएस सहित 150 पुलिस जवानों-अधिकारियों ने दबिश देकर छानबीन की। पुलिस ने गंगा रेजिडेंसी के एक फ्लैट में क्रिकेट पर सट्टा कर रहे आचार्यों का चौक निवासी मुकेश आचार्य पुत्र रमेश कुमार आचार्य, रत्ताणी व्यासों का चौक निवासी विरेन्द्र रंगा पुत्र उदय शंकर रंगा एवं सुराणों का मोहल्ला निवासी अंकित कुमार पुत्र राजकुमार को पकड़ा। आरोपियों से लैपटॉप व मोबाइल जब्त किए गए हैं। वहीं राहुल भार्गव, सोनु भार्गव, गणेश भार्गव, अमित भार्गव, सुनील साध, अर्जुन रामावत, मयंक उर्फ मोहित देवड़ा को संदिग्ध मानते हुए शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने छापेमार कार्रवाई के दौरान 11 बिना नंबरी गाडि़यां जबत की गई है।
आर्म्स एक्ट व धोखाधड़ी के आरोपी को पकड़ ले गई पंजाब पुलिस
बीकानेर। धोखाधड़ी व आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित एक आरोपी को पंजाब पुलिस पकड़ कर ले गई। आरोपी के खिलाफ पंजाब की सिटी खैरड़ थाने में मामला दर्ज है।जानकारी के अनुसार शनिवार को पंजाब के सिटी खैरड़ थाने से एएसआई जतिन्द्र सिंह, हवलदार जसवंत सिंह, जगजीत सिंह, राजवीर सिंह, हरप्रीत सिंह, कमलपाल सिंह बीकानेर आए। उक्त पुलिस टीम ने धोखाधड़ी व आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित आरोपी जिला तरनतारण के हासीवाला निवासी इकबाल सिंह उर्फ रोबिन पुत्र गुरमित सिंह को केईएम रोड से दबोचा। पुलिस के अनुसार उक्त आरोपी के पीछे पंजाब पुलिस पड़ी हुई थी। आरोपी जैसलमेर से बीकानेर आया था। यहां केईएम रोड पर उसकी लोकेशन आने पर उसे दबोच लिया। सरेराह बाजार में युवक को घेराबंदी कर दबोचने एवं जबरन गाड़ी में डालने पर हड़कंप मच गया। एकबारगी लोगों ने एक युवक के अपहरण की अफवाह फैला दी लेकिन बाद में हकीकत पता चली।
Published on:
04 Feb 2024 10:06 am
