
लालसोट. कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र पर पहुंचा बारदाना।
लालसोट (दौसा) . आखिरकार तीन दिन गुजरने के बाद गुरुवार से लालसोट कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर सरसों की खरीद शुरू होने जा रही है। गौरतलब है कि एक अप्रेल से सरसों की खरीद शुरू होनी थी, लेकिन बारदाने के अभाव में खरीद कार्य शुरू नहीं हो सका था।
जानकारी के अनुसार बुधवार को सरसों खरीद के लिए बारदाना के लिए 31 हजार कट्टे पहुंच चुके हैं। अब बारदाना पहुंचने के बाद गुरुवार से खरीद का श्रीगणेश हो जाएगा। खरीद के लिए अब क्षेत्र के एक हजार किसान अपना पंजीकरण करा चुके है। वही दूसरी ओर सरसों की खेती करने वाले किसानों को इस बार अच्छी उपज का फायदा नहीं मिल पाएगा। वजह सरकारी एजेंसी की ओर से प्रति किसान महज 25 क्विंटल सरसों की खरीद करने की गाइडलाइन है। जबकि पिछले साल सरसों की खरीद 40 क्विंटल रखी गई थी। इस बार सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जबकि बुधवार को लालसोट मंडी में 42 प्रतिशत तेल की मात्रा वाली सरसों 5150 रुपए प्रति क्विंटल के दाम पर बिकी है।
इन कारणों से बढ़ी परेशानी-
समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए गाइडलाइन के कारण किसानों की परेशानी बढ़ गई है। गाइडलाइन के अनुसार जिस किसान के नाम गिरदावरी होगी, उसी किसान के नाम ऑनलाइन पंजीयन होगा। एक जन आधार कार्ड में एक ही किसान का पंजीयन होगा।किसी भी कारण से मूल गिरदावरी में परिवर्तन या संशोधन केवल सक्षम स्तर से अनुमोदन पर ही मान्य किया जाएगा। गिरदावरी पर पटवारी की मोहर एवं मोबाइल नंबर आवश्यक रूप से अंकित होना चाहिए। केवल जमाबंदी के आधार पर पंजीयन स्वीकार्य नहीं होगा। किसान जनाधार, बैंक की पासबुक, आधार कार्ड, गिरदावरी दस्तावेज लाकर ई-मित्र पर ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते हैं।
तीन केंद्रों पर होगी खरीद-
लालसोट क्रय विक्रय सहकारी समिति के महाप्रबंधक मुनिराज मीना ने पत्रिका को बताया कि क्षेत्र में सरसों की खरीद तीन केद्रों पर होगी, गुरुवार को मात्र लालसोट के ही केंद्र पर खरीद होगी, इसके लिए 5 किसान को ही बुलाया है, पूरे सप्ताह में कुल 35 किसानों की सरसों की खरीद होगी। शुक्रवार से मंडावरी व राहुवास केंद्रों पर खरीद शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी शुरुआत मेंं एक किसान से 25 क्विंटल सरसों की ही खरीद हुर्ई थी, बाद में लिमिट बढाकर 40 क्विंटल किया गया था।
Published on:
03 Apr 2024 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
