
मेहंदीपुर बालाजी बायपास पर मिली नवजात बच्ची।
दौसा. एक कलयुगी मां ने ममता को शर्मसार करने का घिनौना काम किया है। मेहंदीपुर बालाजी बायपास पर बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने बालाजी चौकी पुलिस को एक लावारिस नवजात बच्ची के मिलने की सूचना दी। इस पर चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे तो जहां नवजात बच्ची कपड़े में लिपटी हुई मिली और उसे टोडाभीम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बच्ची की हालत सामान्य बताई गई है। चिकित्सकों की देखरेख में नवजात बच्ची का इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस लावारिस मिली बच्ची के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है।
24 से 48 घंटे के बीच हुई है डिलीवरी
डॉक्टर अमरसिंह मीना ने बताया कि नवजात को भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया गया है। बच्ची की डिलीवरी 24 से 48 घंटे के बीच में हुई है, वहीं नवजात बच्ची की प्री-मेच्योर डिलीवरी हुई है। उसका वजन 1 किलो 600 ग्राम है, वहीं नवजात बच्ची अभी पूरी तरह स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि उसके पास मिले टैग के आधार पर नवजात की डिलीवरी किसी प्राइवेट अस्पताल में होने की संभावना जताई गई है।
खेत में काम कर रहे मजदूरों को नजर आई
बालाजी चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार ने बताया कि बालाजी बायपास पर खेत में मजदूर काम कर रहे थे। ऐसे में धूप ज्यादा होने के कारण मजदूर पास में ही आराम करने के लिए गए थे। तभी उन्हें वहां कपड़ों में लिपटी हुई नवजात बच्ची नजर आई। ऐसे में वहां मौजूद मजदूर नवजात को देखकर चौंक गए।
Published on:
03 Apr 2024 07:31 pm
