27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिवार खेतों पर , चोरों ने सूने मकानों को बनाया निशाना, लाखों के जेवरात व नकदी चोरी

तलावगांव व शिवसिंहपुरा गांवों में हुई घटना  

less than 1 minute read
Google source verification
परिवार खेतों पर , चोरों ने सूने मकानों को बनाया निशाना, लाखों के जेवरात व नकदी चोरी

लालसोट के तलावगांव गांव में चोरी की घटना में चोरों द्वारा बिखेरा गया सामान।


दौसा. लालसोट क्षेत्र के दो गांवों में चोर शनिवार को दिनदहाड़े सूने मकानों को निशाना बनाते हुए वहां से लाखों रुपए के जेवरात व नकदी पार कर ले गए। चोरी की घटनाएं कुछ ही किमी के अंतराल पर बसे तलावगांव व शिवसिंहपुरा गांवों में हुई और पीडि़त परिवार के सदस्य घटना के दौरान अपने खेतों पर कृषि कार्य के लिए गए हुए थे।

तलावगांव गांव निवासी मुकेश कुमार पुत्र मुन्नालाल खीची ने बताया कि शनिवार को वह अपनी सरकारी ड्यूटी पर गया था और इस दौरान परिवार के सभी सदस्य खेत पर गेहूं की फसल निकालने के लिए गए थे। खेत से जब परिजन घर पर लौटे तो कमरों के ताले टूटे हुए मिले और कमरों में सामान भी बिखरा हुआ पड़ा मिला। चोर करीब 10 तोला सोने से बने जेवरात चुरा ले गए। जिनमे सोने के 2 मंगलसूत्र, 2 टोप्स, 2 चैन, 2 अंगूठी, ढाई तोले के पुराने जेेवरात,100 ग्राम चांदी के कड़े एवं चांदी के 7 सिक्के समेत अन्य जेवरात शामिल है।
चोरों ने दूसरी घटना शिवसिंहपुरा गांव की मुख्य आबादी में राजेश जांगिड व दिनेश जांगिड के घर पर अंजाम दिया है।उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर को उनका परिवार खेत पर गया था, चोर मुख्य दरवाजेे की कुंदी तोड़ कर कमरों से सोने का पेंडल, सोने की अंगूठी, चार जोड़ी पायजेब, चांदी का डांडिया एवं 7-8 हजार की नकदी चुरा ले गए। जब परिजन खेत से आए उन्होंने मकान के गेट की कुंदी टूटी हुई व कमरों में सामान बिखरा मिला। जांगिड ने बताया कि घर के पास एक खाली मकान में सुबह से लेकर शाम तक समाजकंटकों का जमावड़ा बना रहता है। सूचना पर पुलिस ने दोनों गांवों में पहुंचकर घटनाओं का जायजा लेकर शीघ्र ही उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।