
फोटो सोर्स: पत्रिका, महिला की नग्न लाश मिली
गोरखपुर जिले के पीपीगंज क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला की नग्न लाश मिली, शव पर चोट के कई निशान मिले हैं और सिर भी कुचला हुआ था। यह खबर जैसे ही इलाके में फैली हड़कंप मच गया और भारी भीड़ जुट गई।
हत्या कर फेंकी गई महिला की नग्न लाश
सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी भारी फोर्स के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू किए। प्रथम दृष्टया सामने आ रहा है कि किसी ने हत्या करके लाश यहां फेंकी है। पहचान छिपाने के लिए सिर कूंच दिया गया है। फॉरेंसिक टीम भी जांच कर रही है, अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक पीपीगंज के बेयर घट्टा पुल के नीचे सुबह लोगों ने महिला की लाश देखी। महिला के शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे। सिर ईंट से कूंचा गया है। इसके अलावा शरीर पर कई और जगहों पर चोट के निशान मिले हैं।
SP नॉर्थ ज्ञानेंद्र प्रसाद ने कहा कि लाश कब्जे में लिया गया है पहचान कराई जा रही है ,शव जहां मिला था, वहां से पुल पर चढ़ते हुए बैरघट्टा गांव में डॉग स्क्वायड गया। करीब 200 मीटर बाद डॉग लौट आया।
SSP राज करन नय्यर ने मौके पर जांच पड़ताल की। पुलिस के मुताबिक, कहीं और महिला की हत्या कर लाश ठिकाने लगाई गई है। घटना स्थल पर थोड़ी दूर घसीटने के निशान मिले हैं।
आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाला जा रहा है। आसपास के इलाकों में लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। सर्विलांस की मदद से रात के समय इस मार्ग से गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों और लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।
Published on:
30 Jan 2026 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
