
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, युवक का शव मिला
गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र में एक युवक की खून से सनी लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचते इससे पहले ही युवक की मौत हो गई। पुलिस ने जांच पड़ताल किया तब युवक की पहचान बगही गांव निवासी 26 वर्षीय मधुबन निषाद के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक परिजनों ने बताया कि गुरुवार रात वह घर से निकला था। देर रात राम मनोहर लोहिया स्कूल के पास लहूलुहान हालत में पाया गया। किसी ने इसकी जानकारी इसके परिजनो व बेलीपार पुलिस को दी इलाज हेतु परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मौके पर पहुंची बेलीपार पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वही पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
मृतक के परिजनों ने मधुबन की मारपीट कर हत्या किए जाने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है, मामले की जांच हो रही है। घटना स्थल राम मनोहर लोहिया स्कूल मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
इससे सही चीजें मालूम हो सकती हैं। बेलीपार थाना प्रभारी विशाल कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
30 Jan 2026 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
