Patrika Logo
Switch to English
होम

होम

वीडियो

वीडियो

प्लस

प्लस

ई-पेपर

ई-पेपर

प्रोफाइल

प्रोफाइल

हाथरस बिटिया कांड के परिजनों से मिले राहुल गांधी, वीडियो में छलका परिवार का दर्द 

Rahul Gandhi Meet Hathras Rape Victim Family: लोक सभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हाथरस के बिटिया कांड के परिजनों से मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़िता के परिवार से बातचीत की। आइये बताते हैं राहुल गांधी ने क्या बातचीत की ? 

🌟 AI से सारांश

AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

🌟 AI से सारांश

AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

पूरी खबर सुनें
  • 170 से अधिक देशों पर नई टैरिफ दरें लागू
  • चीन पर सर्वाधिक 34% टैरिफ
  • भारत पर 27% पार्सलट्रिक टैरिफ
पूरी खबर सुनें
Rahul Gandhi Meet Hathras Rape Victim Family
Play video
Rahul Gandhi Meet Hathras Rape Victim Family

Rahul Gandhi Meet Hathras Rape Victim Family: साल 2020 में हाथरस के एक गांव में एक लड़की के साथ दरिंदगी का घटना सामने आयी थी। घटना में गांव के ही चार लोगों पर रेप और हत्या के आरोप लगे थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था। साल 2023 में कोर्ट ने 3 आरोपियों को मामले से बरी कर दिया था।

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी 

लोक सभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को पीड़िता के परिजनों से मिलने हाथरस पहुंचे। यहां उन्होंने परिजनों से बातचीत की और उनका हाल जाना। पीड़ित परिवार ने शासन-प्रशासन सहित न्याययालय पर उठाया। उन्होंने कहा कि हम फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। राहुल गांधी ने बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर सजह किया। 

परिजनों ने क्या कहा ? 

हाथरस बिटिया कांड के परिजनों ने राहुल गांधी से बातचीत में कहा कि यह सब नहीं होता तो बेटी की शादी कर देती। मेरी बेटी बहुत सीधी-सादी थी। इन लोगों ने (आरोपी) ने अफवाह उड़ाई की वो लड़के से बात करती थी। शॉपिंग कराने के लिए कहती थी। जिससे कोई बात नहीं करता ? जिससे कोई मतलब नहीं रखता वो शॉपिंग कराने ले जायेगा ? वो कभी बाहर नहीं जाती थी। बस घर में रहती थी।

परिजनों ने लगाए आरोप 

पीड़ित परिवार ने लगाए आरोप हमलोगों को बहुत टार्चर क्या गया है। दुनिया को दिखा दिया कि हमलोगों को नौकरी दिया है घर दिया है, सबकुछ दिया है लेकिन ऐसा कुछ है नहीं। अगर इतने ही देने वाले थे तो चार से हमलोग जेल की जिंदगी नहीं काट रहे होते। हमे कहीं भी जाना होता है तो CRPF को लेटर देना होता है। 

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, 14 सितम्बर 2020 को हाथरस के गांव में एक लड़की के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया। युवती खेत में घास काटने गई थी तभी उसके साथ दरिंदगी की बात सामने आई। घटना का आरोप गांव के ही चार लोगों पर लगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बलात्कार के बाद पीड़िता का जीभ काट दिया गया। उसे जान से मारने की कोशिश हुई थी। 29 सितंबर 2020 को दिल्ली के अस्पताल में युवती ने दम तोड़ दिया था। 29 सितंबर 2020 को दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ने के बाद जब लड़की का शव हाथरस लाया गया, तो पुलिस ने उसी रात ढाई बजे शव का अंतिम संस्कार कर दिया था।

यह भी पढ़ें: 46 साल पहले संभल में क्या हुआ था? क्यों किया हिन्दुओं ने पलायन? जानें 1978 के दंगे की दर्दनाक कहानी

विशेष कोर्ट ने सुनाया फैसला 

02 मार्च 2023 को SC/ST स्पेशल कोर्ट ने मामले में चार आरोपियों में से तीन को बरी कर दिया। कोर्ट ने एक आरोपी संदीप को आजीवन कारावास और 50 हजार जुर्माने की सजा सुनाई थी। पीड़ित परिवार फैसले से संतुष्ट नहीं है। उनके वकील ने मामले को हाई कोर्ट ले जाने की बात कही थी।

घर बना जेल 

उत्तर प्रदेश सरकार ने पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी और उन्हें री-लोकेट (दूसरे जगह बसाने) की बात कही थी। पीड़ित परिवार ने कहा कि सरकार ने कुछ नहीं दिया। उल्टा हमे घर में जेल की तरह बंद कर दिया है। कहीं भी जाना होता है तो सुरक्षा बालों को बताना पड़ता है। पीड़ित परिवार के घर 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है।

नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi ने सदन में उठाया मामला

राहुल गांधी ने मामले को सदन में उठाया। हाथरस के मामले पर उन्होंने बीजेपी को घेरा। राहुल गांधी ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि जिन्होंने सामूहिक दुष्कर्म किया, वह बाहर घूम रहे हैं। बिटिया का परिवार अपने घर में बंद है। जो अपराधी हैं, वह उनको रोज धमकाते हैं। परिवार ने मुझे फोटो दिखाई। यदि यूपी सरकार परिवार को नई जगह नहीं बसाएगी तो इंडिया गठबंधन यह कार्य करेगा।

राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

अभी चर्चा में
(35 कमेंट्स)

अभी चर्चा में (35 कमेंट्स)

User Avatar

आपकी राय

आपकी राय

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?


ट्रेंडिंग वीडियो

टिप्पणियाँ (43)

राहुल शर्मा
राहुल शर्माjust now

यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।

राहुल शर्मा
राहुल शर्माjust now

हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है

सोनिया वर्मा
सोनिया वर्माjust now

दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।

User Avatar