29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रपति की मौजूदगी में सीएम शिवराजसिंह ने सुनाई कविता

- साफ-सफाई से लेकर पोहा-जलेबी और छप्पन-सराफा का भी बताया महत्व

2 min read
Google source verification
patrika

patrika

इंदौर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार को इंदौर में एक समारोह के दौरान इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड 2022 प्रदान किए। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में राज्यपाल मंगु भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मौजूदगी में मध्य प्रदेश को बेस्ट स्टेट और इंदौर को बेस्ट स्मार्ट सिटी का अवॉर्ड दिया गया। प्रदेश का अवॉर्ड शहरी विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह तथा इंदौर का अवॉर्ड महापौर पुष्यमित्र भार्गव व कलेक्टर इलैया राजा टी ने प्राप्त किया। इंदौर को देश की नंबर वन स्मार्ट सिटी के साथ अर्बन एनवायरनमेंट, वाटर, सेनिटेशन सहित अन्य श्रेणियों में पहला स्थान व तीन अन्य श्रेणियों में दूसरा स्थान के लिए 7 अवॉर्ड दिए गए। इस मौके पर राष्ट्रपति की मौजूदगी में सीएम शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर पर एक कविता भी सुनाई।

इंदौर की तारीफ में सीएम की कविता में पोहा-जलेबी
सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कविता के तौर पर पंक्तियां सुनाकर इंदौर की तारीफ की...

मां अहिल्या का शहर है इंदौर, हमारे सपनों को दौर है इंदौर,
सफाई में नंबर वन स्मार्ट सिटी का सिरमौर है इंदौर।।
इसके पकवानों की खुशबू हमें खींच लाए, पोहे जलेबी जी ललचाए,
इसकी गलियों-गलियों का स्वाद बेजोड़ है, ये इंदौर है।।
मालवा का चंदन है, हमारा अभिनंदन है,
इसके जैसा न कोई है, ये इंदौर है।।
इंदौर में न कोई पूरब का न कोई पश्चिम का न उत्तर का न दक्षिण रहता है,
जो इंदौर आता है वो इंदौर का ही हो जाता है, जैसे दूध में शकर घुल जाता है।।
चाहे आप 56 दुकान चले जाएं चाहे सराफा चले जाएं,
चाहे राजवाड़ा चले जाएं, इंदौर सबको अपनाता है।।

Patrika .com/upload/2023/09/27/photo_2023-09-27_12-34-01_8508442-m.jpg">
IMAGE CREDIT: patrika

राष्ट्रपति ने भी की इंदौर की प्रशंसा
राष्ट्रपति ने भी इंदौर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इंदौर भारत के सबसे स्वच्छ शहर में अपना पहला स्थान बनाए हुए है। अब तो इंदौर स्मार्ट सिटी में भी नंबर वन है। राष्ट्रपति ने मध्य प्रदेश को नंबर वन स्टेट का दर्जा मिलने पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल को बधाई भी दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति को प्रदेश की कलाकृति भेंट की। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राष्ट्रपति को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर इंडिया स्मार्ट सिटी के पांचवें संस्करण का इनोग्रेशन किया गया। तीन किताबों का विमोचन किया गया।

Story Loader