29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश में दिखा पीएम मोदी का ये अनूठा अंदाज

- देश के दिल में कहा, मुझे तुम्हारा प्यार मिल गया

2 min read
Google source verification
patrika

patrika

इंदौर. देश के दिल (ह्दय: मध्यप्रदेश) की धरा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अनूठा अंदाज खूब पसंद किया जा रहा है। महिलाओं से लेकर यूथ में इस अंदाज ने धूम मचा रखी है। हर कोई पीएम के शब्दों में अपनेपन का अहसास महसूस कर रहा है। दरअसल, पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के झाबुआ में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान एक व्यक्ति अपने कंधे पर एक बच्चे को बैठाए खड़ा था। बच्चा भी हाथ उठाकर मोदी...मोदी कहते हुए उत्साहित था। पीएम संबोधन करने लगे तब भी बच्चा हाथ उठाए था तो पीएम ने बड़े ही स्नेह के साथ कहा, बेटा, मुझे तुम्हारा प्यार मिल गया, अब हाथ नीचे कर लो, हाथ थक जाएगा, दुखेगा। पीएम के ये शब्द सभा स्थल पर मौजूद हर व्यक्ति की जुबां पर चढ़ गए और कुछ ही देर में उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, लोगों में इसकी चर्चा खूब हुई।

IMAGE CREDIT: patrika

मोदी के शाबाश कहते ही सभा स्थल पर छा गई खुशी
मध्यप्रदेश के झाबुआ की जनसभा में यह बच्चा पिता के कंधों पर चढकऱ मोदी का भाषण सुन रहा था। लगातार हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहा था। मोदी की नजर पड़ी तो उन्होंने उक्त बात कही। बच्चे ने हाथ नीचे कर लिया तो मोदी ने कहा, शाबाश! समझदार हो। आयोजन में पीएम मोदी के साथ मंच पर सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भारती पंवार, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, सहित सांसद, विधायक व कई मंत्री मौजूद थे।

जब प्रदेश वासियों से चर्चा की तो खिल उठा मन
झाबुआ के जनजातीय महासम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हितग्राहियों से बात भी की। आहार अनुदान योजना हितग्राही गौरा बाई सहरिया, रामी बाई सहरिया, वास्तो बाई सहरिया से चर्चा कर लाभ मिलने संबंधित जानकारी ली। स्वामित्व योजना के हितग्राही प्रकाश वसुनिया, रुखमा बाई डामोर तो बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के हितग्राही दीपक डामोर व सचिन चौहान से पूरी जानकारी ली। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 559 गांवों के लिए 56 करोड़ रुपए जारी किए।

Story Loader