
जयपुर. मेरा युवा भारत (केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अधीन) की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन स्कूल में पदयात्रा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नव मतदाताओं के सम्मान से हुई। हाल ही में नव मतदाता बने 15 से अधिक युवाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया एवं शत प्रतिशत मतदान की अपील की गई। जिसके बाद सभी पदयात्रियों को मतदाता शपथ दिलाई गई।
जिला युवा अधिकारी पंकज यादव और प्राचार्य अर्चना अग्रवाल ने पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान युवाओं ने 'एक राष्ट्र एक चुनाव, मताधिकार का करें उपयोग और शत प्रतिशत मतदान से संबंधित तख्तियों को प्रदर्शित करते हुए आमजन को जागरूक किया।
यादव ने बताया कि यह पदयात्रा कार्यक्रम एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका उद्देश्य भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में नैतिक और सहभागी चुनावी जुड़ाव को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में लेखाकार प्रहलाद सैनी, बाबूलाल, शिवशंकर महावीर समेत अन्य मौजूद रहे।
Published on:
30 Jan 2026 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
