17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajasthan Rain Alert: गरजेंगे बादल, चमकेगी बिजली, 22-23-24 जनवरी को बारिश की चेतावनी, IMD अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में फिलहाल शीतलहर से राहत मिली है, लेकिन 22 से 24 जनवरी के बीच नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इसके प्रभाव से कई संभागों में मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Rain Alert, IMD Rain Alert, IMD Rain Alert in Jodhpur, IMD Rain Alert Bikaner, IMD Rain Alert Shekhawati, IMD Rain Alert in Jaipur, IMD Rain Alert Bharatpur, Thunderstorm Alert, Thunderstorm Alert in Rajasthan, Thunderstorm Alert Jodhpur, Thunderstorm Alert Bikaner, Thunderstorm Alert in Jaipur, Thunderstorm Alert in Bharatpur, Lightning, Lightning Alert, Lightning Alert in Jodhpur, Lightning Alert in Jaipur, Lightning Alert Bikaner, Lightning Alert in Bharatpur, IMD Alert, January Weather Alert, January Rain Alert, January Thunderstorm Alert, January Lightning Alert, 5 Day Weather Alert, 22 January Weather Alert, 23 January Weather Alert, 24 January Weather Alert, राजस्थान बारिश अलर्ट, आईएमडी बारिश अलर्ट, आईएमडी बारिश अलर्ट इन जोधपुर, आईएमडी बारिश अलर्ट बीकानेर, आईएमडी बारिश अलर्ट शेखावाटी, आईएमडी बारिश अलर्ट इन जयपुर, आईएमडी बारिश अलर्ट भरतपुर, मेघ गर्जन अलर्ट, मेघ गर्जन अलर्ट इन राजस्थान, मेघ गर्जन अलर्ट जोधपुर, मेघ गर्जन अलर्ट बीकानेर, मेघ गर्जन अलर्ट इन जयपुर, मेघ गर्जन अलर्ट इन भरतपुर, आकाशीय बिजली, आकाशीय बिजली अलर्ट, आकाशीय बिजली अलर्ट इन जोधपुर, आकाशीय बिजली अलर्ट इन जयपुर, आकाशीय बिजली अलर्ट बीकानेर, आकाशीय बिजली अलर्ट इन भरतपुर, आईएमडी अलर्ट, जनवरी वेदर अलर्ट, जनवरी बारिश अलर्ट, जनवरी मेघगर्जन अलर्ट, जनवरी आकाशीय बिजली अलर्ट, 5 डे वेदर अलर्ट, 22 जनवरी वेदर अलर्ट, 23 जनवरी वेदर अलर्ट, 24 जनवरी वेदर अलर्ट

फाइल फोटो- पत्रिका

जयपुर। राजस्थान में फिलहाल शीतलहर और न्यूनतम तापमान में गिरावट से राहत मिली है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड हुआ है। वहीं 22 से 24 जनवरी के बीच एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई गई है।

पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर

इसके प्रभाव से 22-23 जनवरी को जोधपुर, बीकानेर संभाग तथा शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली तथा हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। 23-24 जनवरी को शेखावाटी क्षेत्र के साथ जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ बादल छाने और हवा की गति बढ़ने की संभावना भी है।

माउंट आबू में राहत

वहीं पर्यटन स्थल माउंट आबू में शनिवार को तापमापी के पारे में आए उछाल से कड़ाके की सर्दी से आंशिक राहत महसूस की गई। न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से उछलकर चार डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। हालांकि शीतलहर से सुबह-शाम तेज सर्दी का असर रहा, लेकिन दिन में हल्की राहत महसूस की गई।

सुबह सर्द मौसम के बीच देश-विदेश से आए पर्यटकों ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करते हुए मौसम का आनंद लिया। अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से तापमान 22 डिग्री सेल्सियस पर रहा। सुबह शीतलहर चलने से लोग भारी ऊनी लबादों में लिपटने के बाद ही घर से बाहर निकले।

वादियों में सवेरे छाया रहा कोहरा

माउंट आबू की वादियों में सुबह कोहरा छाया रहा। आसमान में हल्के बादल दिखे। दिन चढ़ने के बाद सूरज के रंग दिखाते ही कोहरा गायब हो गया। रात को पड़ी ओस की बूंदें मोतियों की तरह चमकती हुई नजर आईं।

राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी :
https://bit.ly/4bg81fl