
Hailstorm Alert: जयपुर। राजस्थान में शनिवार रात अचानक मौसम ने करवट ले ली है। कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो चुका है, वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग ने तात्कालिक ‘नाउकास्ट वार्निंग’ जारी कर अगले 120 मिनट के भीतर तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार जयपुर, टोंक और अलवर जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
इसके अलावा भीलवाड़ा, दौसा, सवाई माधोपुर, अजमेर और बूंदी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, बिजली चमकने और 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने एक फरवरी को भी नौ जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई है। किसानों और आमजन को विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है।
Updated on:
31 Jan 2026 10:32 pm
Published on:
31 Jan 2026 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
