
18 जोड़ों ने कहा- 'तू मुझे कबूल, मैं तुझे कबूल...','एहसास' के साथ की नई जिन्दगी की शुरूआत
जयपुर. एहसास सोशल डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की ओर से एमडी रोड स्थित मुस्लिम मुसाफिर खाना में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्व मुस्लिम समाज के जोड़ों ने 'तू मुझे कबूल, मैं तुझे कबूल...' कहकर नई जिन्दगी की शुरूआत की।
ऑर्गेनाइजेशन के नईम कुरैशी ने बताया कि सम्मेलन में विभिन्न जिलों के जोड़ों ने शिरकत की। इस दौरान 18 जोड़ों को निकाह पढ़ाया गया। जुल्फिकार अली ने बताया कि ऑर्गेनाइजेशन की ओर से सभी जोड़ों को गृहस्थी के सामान उपहार में दिए गए। मंसूरी पंचायत संस्था के नाइब काजी सैयद असगर अली ने सभी जोड़ों को निकाह पढ़ाया। उन्होंने नए जोड़ों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि शादी के बाद नई जिन्दगी की शुरुआत होती है, ऐसे में एक-दूसरे के वाल्देन से अपने वाल्देन की तरह पेश आएं। साथ ही अन्य रिश्तों का मान बनाए रखें।
सम्मेलन में मुसाफिर खाना के सचिव शौकत कुरैशी, राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के ताहिर आजाद और मोबीन कुरैशी समेत अन्य मौजूद रहे। ऑर्गेनाइजेशन की समस्त टीम तथा महिला कार्यकर्ता के रूप में जमात की महिला विंग ने व्यवस्थाएं संभालीं। साथ ही दुल्हा-दुल्हन दोनों पक्षों का स्वागत किया।
फिजूलखर्ची को रोकना है हमारा उद्देश्य
ऑर्गेनाइजेशन के सैयद मंजूर अली ने बताया कि हमारा ऑर्गेनाइजेशन समय-समय पर सोशल डेवलपमेंट के कार्य करता है। विशेषकर शादियों में होने वाली फिजूलखर्ची को रोककर शिक्षा पर फोकस करने पर जोर देता है।
Published on:
27 Nov 2023 09:27 pm
