
barmer jaisalmer hot seat ravindra singh bhati shared helicopter arial view video
लोकसभा सीट के बड़े दायरे को कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा कवर करने की चुनौती है। लिहाज़ा कुछ प्रत्याशी तो अब सड़क मार्ग छोड़कर हवाई मार्ग से चुनावी सभाओं और अन्य प्रचार कार्यक्रमों में पहुंच रहे हैं। हैरानी की बात तो ये है कि प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी तक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल अपने प्रचार कार्यक्रमों में कर रहे हैं।
बाड़मेर-जैसलमेर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने 'हवा' से एक वीडियो अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए शेयर किया है। 24 सेकंड के इस वीडियो में भाटी हेलीकॉप्टर में सवार होकर सभास्थल पर पहुंचे लोगों का अभिवादन करते दिख रहे हैं। वीडियो भाटी के विधानसभा क्षेत्र शिव में आयोजित एक चुनावी सभा में पहुंचने का बताया गया है।
राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट दूसरे चरण की वोटिंग के लिए 'सुपर हॉट' बनी हुई है। यहां मुकाबला त्रिकोणीय होने के साथ-साथ कांटे की टक्कर का है। भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी, कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी इस सीट पर जीत पाने के लिए अपना पूरा दमखम लगा रहे हैं।
मौजूदा चुनाव प्रचार को देखकर इस बात का आसानी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि प्रत्याशी एक अदद जीत पाने के लिए अपने प्रचार अभियान में पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं। कारों के काफिलों से लेकर हेलीकॉप्टर तक पर खर्च करने से प्रत्याशी कतरा नहीं रहे हैं। चुनाव आयोग की ओर से खर्च की सीमा के बीच प्रत्याशियों के प्रचार के खर्च पर फंडिंग कहां, कितनी और किस माध्यम से हो रही है, ये चर्चा का विषय है।
Published on:
23 Apr 2024 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
