31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold-Silver Price Update: सबसे बड़ी गिरावट के बाद सोने-चांदी को लेकर सबसे बड़ा खुलासा, जयपुर के ज्वेलर्स ने बताई पूरी सच्चाई…

Gold_Silver Price Update: हालांकि, भारी तेजी के बाद आई अचानक गिरावट ने बाजार में हलचल पैदा कर दी है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह "तूफान से पहले की शांति" हो सकती है।

2 min read
Google source verification

जयपुर के ज्वेलर्स ने सोने-चांदी के दामों के बारे में दी जानकारी

Chandi Ka Bhav Aaj: भारतीय सर्राफा बाजार के इतिहास में साल 2026 एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है, जिसने निवेशकों और आम जनता की धड़कनें बढ़ा दी हैं। पिंक सिटी के जौहरियों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी द्वारा $100 प्रति औंस का जादुई आंकड़ा पार करने के बाद अब कीमतें एक नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ रही हैं। हालांकि, भारी तेजी के बाद आई अचानक गिरावट ने बाजार में हलचल पैदा कर दी है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह "तूफान से पहले की शांति" हो सकती है।

40 साल का रिकॉर्ड टूटा

जयपुर सर्राफ समिति (बड़ी चौपड़) के मंत्री अश्विनी तिवारी बताते हैं कि उनके चार दशकों के अनुभव में ऐसी तेजी और गिरावट कभी नहीं देखी गई। जो चांदी वर्षों तक $50 के स्तर को छूने के लिए संघर्ष कर रही थी, उसने महज 100 दिनों (10 अक्टूबर से अब तक) में अपनी कीमत दोगुनी कर ली। तिवारी के अनुसार, "यह असाधारण है और अब पूरा बाजार केंद्र सरकार के आगामी बजट 2026 की ओर देख रहा है, जहां इंपोर्ट ड्यूटी में बदलाव की उम्मीदें लगाई जा रही हैं।"

क्यों 'सोना' बन रही है चांदी? 4 मुख्य कारण

अनुभवी कारोबारी भीम जैन के अनुसार, चांदी की इस 'रॉकेट रफ्तार' के पीछे ठोस वैश्विक कारण हैं:

  • चीन की राशनिंग: दुनिया के सबसे बड़े उत्पादक चीन द्वारा खनन में कटौती और निर्यात पर सख्ती।
  • इंडस्ट्रियल डिमांड: सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) और सेमीकंडक्टर चिप्स में चांदी की रिकॉर्ड खपत।
  • सेंट्रल बैंकों की रणनीति: डॉलर के मुकाबले सुरक्षित निवेश के तौर पर कीमती धातुओं का भंडारण।
  • सिल्वर ETF का क्रेज: अब लोग ₹10 में भी डिजिटल चांदी खरीद रहे हैं, जिससे बाजार को भारी सपोर्ट मिला है।
  • विश्व प्रसिद्ध लेखक रॉबर्ट कियोसाकी और LBMA के अनुमानों ने भारतीय निवेशकों को उत्साहित कर दिया है। यदि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी $200 तक पहुंचती है, तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत ₹5 लाख से ₹6 लाख प्रति किलो तक जा सकती है।