AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
चेटीचंड सिंधी मेला समिति, जयपुर ग्रेटर की ओर से भगवान झूलेलाल की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। गुरु मां निर्मला सेवानी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत की। मेला संयोजक शंकर सेवानी ने बताया कि शोभायात्रा में भगवान झूलेलाल, गणेश, राधा-कृष्ण, राम दरबार, सिंधुवीर दाहिरसेन, शेरावाली मां सहित अन्य झांकियां खास रही। लवाजमे के बीच शोभायात्रा वरुण पथ स्थित झूलेलाल मंदिर से निकाली गईै किरण पथ, रजत पथ, हीरा पथ, वी.टी. रोड, पटेल मार्ग, विजय पथ, थड़ी मार्केट होते हुए अग्रवाल फार्म स्थित झूलेलाल मंदिर पर सम्पूर्ण हुई। इस दौरान मुख्य संयोजक गोविंद तीर्थानी, अध्यक्ष महेश हरदासानी, कार्यकारिणी अध्यक्ष किशन केसवानी और कोषाध्यक्ष के.एल.पुरसनानी , समन्वयक जयप्रकाश बूलचंदानी भी मौजूद रहे।

इधर एमआईरोड स्थित अमरापुर स्थान में चेटीचंड महोत्सव के तहत पूजा अर्चना की गई। मीठे चावल, छोले, ठंडाई, पुलाव, बूंदी आदि प्रसाद वितरण किया गया। प्रेमप्रकाश मंडालाध्यक्ष स्वामी भगत प्रकाश, स्वामी मनोहर लाल, संत मोनूराम, संत नवीन सहित अन्य संत मौजूद रहे। आयोलाल, झूलेलाल के गुणगान के बीच नववर्ष की बधाईयां दी। मंदिर में भगवान झूलेलाल की प्रतिमा का विशेष शृंगार किया गया।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
संबंधित विषय:
Published on:
12 Apr 2024 04:57 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।