30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update 30 January : मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, राजस्थान में कल से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, झमाझम बारिश की संभावना

Weather Update 30 January : मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी है कि 31 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके बाद राजस्थान में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। जानिए आज कैसा मौसम रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Weather Update 30 January Meteorological Department new forecast tomorrow western disturbance active heavy rainfall possibility

फोटो पत्रिका

Weather Update 30 January : राजस्थान में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम केन्द्र ने इसकी संभावना जताई है। मौसम केन्द्र के अनुसार राजस्थान में 31 जनवरी से 2 फरवरी के दौरान एक और नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से 31 जनवरी को अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के जिलों मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

1-2 फरवरी के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

वहीं मौसम विभाग के अनुसार 1-2 फरवरी को भी उत्तरी व पूर्वी राजस्थान के अजमेर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश/मावठ का दौर जारी रहने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

तापमान में गिरावट, कोहरे का प्रभाव

प्रदेश में गुरुवार को दिन और रात के तापमान में गिरावट देखी गई। दिन का अधिकतम तापमान पांच डिग्री तक गिरा। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान छह डिग्री तक गिरा। सबसे कम रात का तापमान माउंट आबू में 3.3 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा पिलानी, फतेहपुर, करौली में पांच डिग्री से अधिक तापमान गिरा। लूणकरणसर में आठ डिग्री रात के तापमान में गिरावट हुई।

शहर - न्यूनतम तापमान

माउंट आबू 3.3
पाली 4.1
फतेहपुर 4.4
सिरोही 4.7
अलवर 5.2
झुंझुनू 5.7
सीकर 6.0
दौसा 6.3
चूरू 7.0
श्रीगंगानगर 7.3
जालौर 7.5
भीलवाड़ा 8.2
जयपुर 8.5
करौली 8.6
जैसलमेर 8.9
बीकानेर 9.6।