AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

Snakebite News: बारसात के मौसम में ग्रामीण इलाकों में सर्पदंश जैसी घटनाओं का मामला सुनने को मिलता है। इस दौरान समय पर टीका अथवा इलाज न मिलने की वजह से कई लोगों की मौत हो जाती है। सर्पदंश जैसी घटनाओं की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जा चुका है। इसी राष्ट्रीय आपदा के तहत यदि किसी भी व्यक्ति की मौत सांप के काटने से होता है, तो उसके परिवार को सरकार की ओर से 4 लाख रुपये की धनराशि मुआवजा के तौर पर दिया जाएगा।
सांप के काटने के बाद यदि व्यक्ति की मौत होती है। इसके बाद यदि मृत शरीर का पोस्टमार्टम कराया जाता है और इसकी पुष्टि होने पर परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा सरकार की ओर से दिया जाएगा। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सबसे पहले लेखपाल कानूनगों तहसीलदार को सौंपी जाएगी। इसके बाद जिलाधिकारी यानी DM तक इस रिपोर्ट को पहुंचाया जाएगा। फिर जिलाधिकारी की ओर से परिवार से संपर्क करके आपदा राहत कोष से मृतक के परिवालों को 4 लाख रुपये धनराशि मुआवजा के तौर पर दिया जाएगा।
सांप के काटने के बाद सबसे बड़ी चुनौती होती है कि कम से कम समय में व्यक्ति को पास के अस्पताल पर पहुंचाया जाए। जहां पर एंटी स्नेक वेनम का टीका उपलब्ध हो। सर्पदंश के दौरान कई ऐसे परिवार भी हैं जो अधिक जागरूकता न होने की वजह से झाड़ फूंक करने लगते हैं। जिसके वजह से कई बार व्यक्ति की मौत भी हो जाती है।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
संबंधित विषय:
Published on:
05 Jul 2024 08:48 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।