
तीसरे चरण के चुनाव का समय करीब है। 7 मई को मतदाता अपना कीमती वोट देकर अपनी सरकार चुनेंगे। तीसरे चरण के इस चुनाव में एमपी में बीजेपी के दिग्गज नेता और स्टार प्रचारकों के साथ ही कांग्रेस के बड़े स्टार प्रचारक एमपी में तूफानी प्रचार प्रसार करेंगे। इनमें कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 2 मई को ग्वालियर के मुरैना में कांग्रेस के समर्थन में धुंआदार प्रचार करेंगी।
बता दें कि एमपी में पहले चरण के चुनाव के बाद अब 26 अप्रेल को मतदान का दूसरा चरण संपन्न होगा। दूसरे चरण का प्रचार-प्रसार बुधवार शाम तक थम जाएगा। इस बीच बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी लगातार एमपी के दौरे पर रहे। लेकिन कांग्रेस के दिग्गज नेता कहीं नजर नहीं आए। वहीं अब तीसरे चरण के चुनाव में एमपी में एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता आमने-सामने होंगे।
2 मई को मुरैना पहुंच रहीं प्रियंका गांधी यहां रोड शो करेंगी। वे यहां कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू के समर्थन में वोट मांगेंगी।
बता दें कि लोक सभा चुनावों में अब तक कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ ही मल्लिकाअर्जुन खड़गे सिर्फ एक-एक बार ही एमपी के दौरे पर रहे हैं। लेकिन अब तीसरे चरण के चुनाव में प्रियंका गांधी मुरैना में वोटर्स पर निशाना साधेंगी।
बताते चलें कि पहले चरण के चुनाव में राहुल गांधी ने 8 अप्रेल को एमपी की मंडला लोक सभा सीट पर केवलावर विधानसभा क्षेत्र में जन सभा की थी। वहीं दूसरे चरण के चुनाव में राहुल गांधी का 21 अप्रेल को सतना दौरा प्रस्तावित था, जिसे बाद में राहुल गांधी के स्वास्थ्य कारणों के चलते रद्द करना पड़ा था। वहीं राहुल गांधी के बजाय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाह के समर्थन में जनसभा की थी।
इधर तीसरे चरण के चुनाव को लेकर राजगढ़ में दिग्विजय सिंह बूथस्तर पर काम कर रहे हैं। जानकारों के मुताबिक वो नहीं चाहते कि यहां कोई भी स्टार प्रचारक आए। बता दें कि दिग्विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए पदयात्रा को ही चुना।
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को कांग्रेस की सबसे मजबूत सीट माना जाती है। यहां एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने अकेले ही प्रचार-प्रसार की कमान संभाल रखी है।
Updated on:
24 Apr 2024 02:06 pm
Published on:
24 Apr 2024 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
