
काजल की फाइल फोटो ( स्रोत AI )
Crime दिल्ली पुलिस की कमांडों काजल चार माह की गर्भवती थी और पति का ऐसा राज जानती थी जिसके उजागर होने से पति डरता था। माना जा रहा है कि इसी की चलते पति ने काजल की हत्या कर दी। काजल की मौत के बाद अब उसके भाई ने बताया कि उसकी बहन काजल मजाक में अपने पति से बोल देती थी कि अगर राज खुल गया तो जेल की चक्की पीसनी पड़ेगी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ था। अब पुलिस इस एंगल से भी पूरे मामले की जांच कर रही है।
काजल के भाई ने पुलिस को बताया कि काजल के पति का एक बार मेरठ परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले में आया था। इसके अलावा भी पत्नी अपने पता का कोई राज जानती थी। काजल ने पति से लड़ाई में कहा था कि मेरठ कांड से बच गए थे लेकिन अगर मेरी जुबान खुली तो इस बार नहीं बच पाओगे सारी उम्र जेल में काटनी पड़ेगी। आराेप है कि इसी से डरकर पति ने काजल के सिर में डम्बल से वार किए और उसे मौत के घाट उतार दिया। अब इस बयान ने पूरे मामले की जांच को ही बदल दिया है। पुलिस अब पति के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ यह भी जानना चाहती है कि वह कौन सा राज था जिसके डर से पति अंकुर चौधरी ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।
दिल्ली पुलिस की SWAT कमांडो की मौत के मामले में एक बड़ा खुलासा यह भी हुआ है कि वह चार माह की गर्भवती थी। देश की राजधानी के मोहन गार्डन इलाके में कमांडो काजल चौधरी को उसके पति ने मार डाला। काजल के भाई निखिल ने पुलिस को बताया कि 24 वर्षीय काजल चार महीने की गर्भवती थी। पति ने पूरी क्रूरता के साथ उसे मौत के घाट उतारा। पहले उसके सिर को दरवाजे के फ्रेम से पटका और फिर डम्बल से सिर में वार किए। पुलिस की जांच में आरोपी पति की बर्बरता की जो कहानी सामने आई है, वह रोंगटे खड़े कर देने वाली है। पुलिस के एक अधिकारी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि आरोपी अंकुर ने काजल का सिर कम से कम तीन बार दरवाजे की चौखट पर जोर-जोर से पटखा था। जब तीन बार सिर दरवाजे की चौखट में लगने से वह अधमरी हो गई तो हैवान बने पति ने डंबल उठाकर उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
काजल दिल्ली पुलिस के स्वाट (SWAT) यूनिट की एक जांबाज कमांडो थी। उसकी मौत से परिवार और विभाग में शोक की लहर है। भाई निखिल ने गुरुवार को मीडिया और पुलिस के सामने बहन के गर्भवती होने की पुष्टि करते हुए जानकारी दी तो यह मामला और संगीन हो गया। पुलिस अब इस पूरी वारदात के पीछे के असली कारणों का पता लगाने की कोशिश भी कर रही है। पुलिस को अब यह जानना है कि वह कौन सा राज है कि जिसके चलते अंकुर ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।
Updated on:
30 Jan 2026 10:10 am
Published on:
30 Jan 2026 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
