31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर गोवंश बचाने में पलटा चारपहिया वाहन, एक महिला की मौत

शाजापुर. जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर शनिवार सुबह सुनेरा थाने अंतर्गत ग्राम पनवाड़ी मैं सांड को बचाने के चक्कर में चारपहिया संतुलित होकर पलटी खा गई। सूचना मिलते ही मौके पर 108 और डायल हंड्रेड मौके पर पहुंचे और सभी घायल को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। जहां […]

less than 1 minute read
Google source verification
Toofan Gaadi

घायल का इलाज करते डॉक्टर

शाजापुर. जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर शनिवार सुबह सुनेरा थाने अंतर्गत ग्राम पनवाड़ी मैं सांड को बचाने के चक्कर में चारपहिया संतुलित होकर पलटी खा गई। सूचना मिलते ही मौके पर 108 और डायल हंड्रेड मौके पर पहुंचे और सभी घायल को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। जहां उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई। वही दो कि गंभीर हालत होने प्राथमिक उपचार की बात इंदौर रेफर किया गया। वही बाकी सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। सुनेरा थाने से मिले जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह पनवाड़ी के यहां बद्रीनाथ के दर्शन कर सिंनंगुण गांव तहसील कसरावद जिला खरगोन जा रही गाड़ी सांड को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर पलटी खा गई। इसमें सवार 10 लोगों में से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई है। वहीं दो को गंभीर होने पर इंदौर रेफर किया गया है। सभी घायल सिंनंगुण गांव तहसील कसरावद जिला खरगोनके निवासी बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची सुनेरा पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।